- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर जिले की 12 सीटों पर लड़ेंगे...
नागपुर जिले की 12 सीटों पर लड़ेंगे 146 उम्मीदवा, 32 ने लिए नामांकन वापस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नामांकन वापसी के आखरी दिन 32 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लेने के बाद अब जिले की 12 सीटों के लिए 146 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे है। सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवार दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ रहे है। यहां सभी का मुकाबला मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से है। इस क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया है। जिले (शहर व ग्रामीण) की 12 सीटों के लिए 205 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे, जिसमें से स्कृटनी के दौरान 27 नामांकन खारिज हो गए थे। इसतरह 178 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। नामांकन वापसी के दिन सोमवार को 32 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लेने के बाद अब 146 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिले में मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच ही दिखाई दे रहा है। काटोल व हिंगणा में भाजपा-राकांपा के बीच मुकाबला दिखाई दे रहा है।
क्षेत्र नाम वापस उम्मीदवार
काटोल 01 10
सावनेर 03 08
हिंगणा 01 12
उमरेड 04 11
द-पश्चिम 00 20
दक्षिण 03 17
पूर्व 04 08
मध्य 04 13
पश्चिम 03 12
उत्तर 03 14
कामठी 03 12
रामटेक 03 09
----------------------
कुल 32 146
चुनाव लड़ने का दम भरनेवाले चर्चित नाम चुनाव मैदान से बाहर
पार्षद रमेश पुणेकर, पार्षद आभा पांडे व पार्षद दुनेश्वर पेठे का नाम विधान सभा चुनाव के लिए हमेशा चर्चा में रहा, लेकिन ऐन समय पर नाम वापस लेकर इन चर्चित चेहरों ने सभी को हैरत में डाल दिया। तीनों चर्चित चेहरों ने क्रमश: मध्य व पूर्व से निर्दलीय के रूप में नामांकन भरा था। कार्यकर्ता यह मानकर चल रहे थे कि तीनों नेता अंत तक डटे रहेंगे, लेकिन लड़ाई के पहले ही तीनों ने खुद को दौड़ से बाहर कर लिया। यह सब कुछ इतने तेजी से हुआ कि इनके समर्थकों को तक हवा नहीं लगी। किसके कहने पर ये बाहर हुए आैर इनके हटने से किसे फायदा होगा, इस पर चर्चा शुरू हो गई है। इन उम्मीदवारों ने लिए नामांकन वापस, उत्तर नागपुर- मनोज सांगोले, विशाल गोंडाणे, महेंद्र भांगे। दक्षिण नागपुर- योगेश कुंभलकर, मंगलमूर्ति सोनकुसरे, राजकुमार नागुलवार। मध्य नागपुर- पार्षद रमेश पुणेकर, डा. यशवंत बाजीराव, प्रफुल बाेकडे, विनोद इंगोले । पश्चिम नागपुर- प्रमोद नरड, यशवंत तेलंग, वीरसेन स्टिफन बारसे। पूर्व नागपुर- रोशन साहू, सुनील इंगले, अाभा पांडे, दुनेश्वर पेठे शामिल है।
Created On :   7 Oct 2019 7:38 PM IST