- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 150 साल पुरानी इमारत गिराने का...
150 साल पुरानी इमारत गिराने का रास्ता हुआ साफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने म्हाडा से जानना चाहा है कि वह दक्षिण मुंबई स्थित 150 साल पुरानी इस्प्लांडे मेंशन नामक इमारत को गिराते समय ऐहतियात के दौर पर कौन से कदम उठाएगी। इमारत की जर्जर अवस्था को देखते हुए इमारत में रह रहे लोगों को म्हाडा ने इमारत को खाली करने का नोटिस दिया था।
मंगलवार को न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति गौतम पटेल के सामने इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान म्हाडा के वकील पीजी लाड़ ने कहा कि 104 लोगों ने इमारत को खाली कर दिया है। इमारत में स्थित 64 कार्यालय बंद हैं। इन कार्यालयों के मालिकों ने म्हाडा से कोई संपर्क नहीं किया है। जबकि इन्हें नोटिस दी जा चुकी है। इसलिए अब म्हाडा इन बंद कार्यालयों को खोलकर उसमे रखी चीजे निकालेगी और उन्हें कार्यालय के मालिकों को सौप देगी। इसके बाद इमारत को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
म्हाडा के वकील की इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने कहा कि म्हाडा इमारत को गिराते समय सतर्कता को लेकर कौन से कदम उठाएगी? ताकि म्हाडा की कार्रवाई के दौरान वहां पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। क्योंकि जिस जगह है यह पुरानी इमारत है, वह काफी व्यस्ततम इलाका है।
Created On :   4 Jun 2019 7:30 PM IST