- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीईटी परीक्षार्थियों के लिए...
सीईटी परीक्षार्थियों के लिए एसटी चला रही 1500 अतिरिक्त बस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) देने वाले विद्यार्थियों के लिए महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (एसटी) ने 1500 अतिरिक्त बसों को चलाना शुरू किया है। गुरुवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी। परब ने कहा कि 1 से 9 अक्टूबर के बीच राज्य के विभिन्न केंद्रों पर सीईटी परीक्षा के लिए जाने विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश स्थानीय एसटी प्रशासन को दिया गया है। सीईटी परीक्षा सुबह और दोपहर दो सत्र में होगी। पहले चरण में 63 हजार 284 विद्यार्थी सीईटी परीक्षा देंगे। इन विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए स्थानीय एसटी डिपो से बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार जिलेवार बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। कोरोना के कारण एसटी बस में सफर करने वाले विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
Created On :   1 Oct 2020 8:42 PM IST