जलगांव की तापी नदी पर पुल के लिए 152 करोड़ मंजूर

152 crores approved for bridge over Tapi river of Jalgaon
जलगांव की तापी नदी पर पुल के लिए 152 करोड़ मंजूर
जलगांव की तापी नदी पर पुल के लिए 152 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जलगांव में तापी नदी पर खेडी-भोकरी और भोकर गांव को जोड़ने वाले पुल के निर्माण के लिए 152 करोड़ रुपए निधि की मंजूरी मिल गई है। बुधवार को प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री तथा जलगांव के पालक मंत्री गुलाबराव पाटील ने मंत्रालय में यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि इस पुल का निर्माण सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) करेगा लेकिन पुल बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी और जलसंसाधन विभाग आधा-आधा खर्च वहन करेंगे। पाटील ने कहा कि अगले दो महीने में पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मौजूदगी में भूमिपूजन होगा। उससे पहले पुल निर्माण के लिए टेंडर मंगाया जाएगा। पाटील ने कहा कि जलगांव में सबसे बड़ा 600 मीटर का यह पुल 24 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। तापी नदी पर हर साल अस्थायी पुल बनाने के लिए सरकार 50 लाख रुपए दे रही थी। अभी तक अस्थायी पुल पर सरकार 25 से 30 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।

पाटील ने कहा कि तापी नदी पर पुल बनाने के लिए किसानों से एक इंच भी जमीन का अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा। खेड़ी- भोकरी और भोकर गांव से चोपड़ा तहसील केवल 15 किलीमीटर दूर है लेकिन तापी नदी पर पुल के अभाव में लोगों को 70 किलो मीटर का सफर करना पड़ता है। पुल के निर्माण के बाद चोपड़ा, जलगांव और धरणगाव तहसील के हजारों केला उत्पादक किसानों और सामान्य लोगों को लाभ मिल सकेगा। खेडी, भोकर, भादली, कठोरा, किनोद, गोरगावले, गाढोदे, करंज, सावखेडा आदि गांवों के किसानों को आवाजाही में सुविधा होगी। इस पुल के निर्माण से गुजरात और मध्यप्रदेश तक जाने के लिए भी आसानी होगी। 

निम्न तापी परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपए मिलेंगे 

इस दौरान पाटील ने कहा कि निम्न तापी परियोजना (पाडलसरे बाध) के लिए आगामी बजट में 200 करोड़ रुपए उपलब्ध होगा। इससे जलगांव के अमलनेर,चोपडा, पारोला, धरणगाव और धुलिया के शिंदखेडा तहसील के लिए खेती और पानी का पानी उपलब्ध हो सकेगा। पाटील ने कहा कि पिछले सरकार में जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन जलगांव के थे। हमारी अपेक्षा थे कि वे निधि उपलब्ध कराएंगे लेकिन पांच साल में केवल सात करोड़ रुपए मिले थे। 

वॉटर ग्रिड परियोजना का काम पैठण से शुरू होगा 

राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री पाटील ने कहा कि वॉटर ग्रिड परियोजना का काम मार्च महीने के बाद औरंगाबाद के पैठण से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 


 

Created On :   3 Feb 2021 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story