- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 156 नर्सिंग होम पर सरकार ने लगाया...
156 नर्सिंग होम पर सरकार ने लगाया ताला, 37068 के निरीक्षण में 6743 में पाई गई अनियमितता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया है कि राज्य भर में 37068 नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया है। इसमें से 6743 नर्सिंग होम्स में अनियमितता पायी गई है। सरकार ने कारवाई करते हुए 156 नर्सिंग होम कतो बंद करा दिए हैं, जबकि 40 नर्सिंग होम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले 196 नर्सिंग होम पर जुर्माना लगाया गया है।
बुधवार को राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी ने हाई कोर्ट को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट कानून के तहत नियम तैयार कर लिए हैं। इन नियमों को परीक्षण के लिए राज्य के विधि व न्याय विभाग को भेजा गया है। क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट कानून को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने की मांग को लेकर पुणे निवासी अतुल भोसले ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
शिकायत के लिए वेबसाईट बनाए सरकार: हाईकोर्ट
बुधवार को यह याचिका चीफ जस्टिस नरेश पाटिल की बेंच के सामने सुनवाई के लिए आयी। याचिका पर गौर करने के बाद के बाद बेंच ने कहा कि सरकार एक वेबसाइट शुरू करने पर विचार करें, जिसमें लोग नियमों का पालन न करने वाले नर्सिंग होम की जानकारी पोस्ट कर सके। राज्य के महाधिवक्ता से मिली जानकारी के बाद बेंच ने याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी।
Created On :   19 Dec 2018 8:30 PM IST