तुकाराम मुंडे बने सिंघम : लगातार गैरहाजिर रहने वाले 158 बस चालक बर्खास्त

158 bus driver dismiss by munde due to regular absent from work
तुकाराम मुंडे बने सिंघम : लगातार गैरहाजिर रहने वाले 158 बस चालक बर्खास्त
तुकाराम मुंडे बने सिंघम : लगातार गैरहाजिर रहने वाले 158 बस चालक बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, पुणे। अक्सर गैरहाजिर रहने वाले 158 अस्थायी बस चालकों को महानगर परिवहन महामंडल ली.(पीएमपीएमएल) ने बरखास्त कर दिया है। प्रबंधक निदेशक तुकाराम मुंडे ने लगातार गैरहाजिर रहनेवाले अस्थायी बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। अचानक की गई इस कार्रवाई से चालकों में गुस्सा है, साथ ही उन्हें रोजी-रोटी की चिन्ता भी सता रही है। बताया जा रहा है कि बर्खास्त किए गए चालक अगस्त से दिसंबर 2017 तक लगातार गैरहाजिर थे। छुट्‌टी के दिन छोड़ चालकों को एक महिने में 21 दिन काम करना अनिवार्य है। लेकिन इस शर्त का पालन नहीं किया गया। इस कारण मुंडे ने उनपर कार्रवाई की है।

200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही मुंडे ने काम चोरी करने का आरोप लगाते हुए 13 यातायात निरीक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की थी। मुंडे ने पीएमपीएमएल का पदभार स्वीकारने के बाद अब तक 200 से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित किया हैं। पीएमपीएमएल प्रशासन का कार्य अनुशासित तरीके से चलाया जा सके। इसलिए वे कठोर फैसले लेने से पीछे नहीं हट रहे। जिस कारण अधिकारी और कर्मियों में नाराजगी बनी हुई है।

मिला था धमकी भरा खत
इससे पहले तुकाराम मुंडे तब सुर्खियों में आए, जब उन्हें धमकीभरा लेटर मिला था। लेटर में उन्हें मारने की धमकी दी गई थी। लेटर एक ही शख्स द्वारा भेजे गए था। बता दें कि मुंडे जब सोलापुर के कलेक्टर थे, तब उन्हें रेत माफियाओं ने ट्रक से कुचलने की कोशिश की गई थी।

डैशिंग आॅफिसर हैं मुंडे

-बता दें कि, तुकाराम मुंडे हमेशा विवादों में रहते हैं। उनका 11 सालों में 9 बार तबादला हो चुका है।
-उनके पास काम से आने वाले मंत्रियों को भी वेटिंग करनी पड़ती है। वे आम जनता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। 
-पुणे आने से पहले वे नवी मुंबई के कमिश्नर थें, वहां पर उन्होंने अतिक्रमण करने वाले ठेले वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की थी।
-वहीं उससे पहले वे सोलापुर के कलेक्टर थे वहां पर भी उन्होंने सैंड माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क थी। 
-सैंड माफियाओं ने उनकी कार को ट्रक से कुचलने कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी। 
-कुछ दिन पहले उन्हें धमकीभरा लेटर मिलने पर पुणे पुलिस ने उनकी सिक्युरिटी बढ़ाई थी।

 

Created On :   15 Jan 2018 7:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story