- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पालकमंत्री के जनता दरबार में 178...
पालकमंत्री के जनता दरबार में 178 शिकायतों का निपटारा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागरिकों की विविध समस्या का निवारण करने के लिए सोमवार को 178 शिकायतों को निपटारा किया गया। आवश्यकता पड़ने पर शासन स्तर पर भी नागरिकों की समस्या निपटाने प्रयास किए जाएंगे। नागरिकों के हितों के लिए आवश्यक सभी निर्णय व कार्रवाई करने के लिए राज्य शासन कटिबध्द रहने का प्रतिपादन राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया। जिले के नागरिकों की विविध समस्या का निराकरण करने के लिए शासकीय विश्रामगृह में पालकमंत्री ने जनता दरबार आयोजित किया था। इस अवसर पर पालकमंत्री ने सभी संंबंधित नागरिकों से चर्चा कर शिकायतें सुनी। इसके बाद इस संंबंध में प्रशासन को कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। जिले में अतिवृष्टि के कारण नुकसानग्रस्त परिवारों को आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन यशोमति ठाकुर ने दिया। शहर सहित ग्रामीण इलाकों से आने वाले नागरिकों के काम समय पर पूरे हों, उन्हें कोई परेशानी न उठानी पड़े, उनकी समस्या का निवारण हो और उन्हें न्याय मिले इसलिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागरिकांे के विविध प्रश्न बाबत तत्काल कार्रवाई के निर्देश पालकमंत्री ने प्रशासन को दिए। विविध स्थानों से अनेक नागरिक, जिलािधकारी कार्यालय, जिला परिषद के विविध विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Created On :   9 Nov 2021 4:19 PM IST