- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- 18 फिट ऊंचाई वाला क्रिस्टिल हीरा...
18 फिट ऊंचाई वाला क्रिस्टिल हीरा लगेगा सर्किट हाउस चौराहे पर
डिजिटल डेस्क पन्ना। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के गांधी चौक सर्किट हाउस चौराहे को लाखों रूपये की राशि खर्च करके सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया था, लेकिन फिर से उसी जगह पर नये सिरे से सौन्दर्यीकरण का कार्य कराये जाने की कवायद शुरू हो गई। तकरीबन 8-10 वर्ष छत्रसाल पार्क के सामने स्थित सर्किट हाउस चौराहे पर नगर पालिका परिषद पन्ना द्वारा फुब्बारा लगाया गया था जो शाम के समय चलाया जाता था जिससे पार्क पहुंचने व वहां से निकलने वाले लोगो को खूबसूरत नजारा दिख सके। आज उसी चौराहे को जेसीबी मशीन से तोडफ़ोड किये जाने का काम शुरू किया गया है। जानकारी लिये जाने पर ज्ञात हुआ कि इस चौराहे पर 18 फिट ऊंचाई वाला क्रिस्टल यानि चमकदार हीरा लगाकर सौन्दर्यीकरण कराये जाने की कवायद शुरू हो गई है। यह पन्ना शहर की पहचान बनेगा ।
Created On :   26 Oct 2021 7:07 PM IST