- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- 19 decisions in cabinet meeting : Water grid project approved in Beed
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल की बैठक में 19 फैसले : सामान्य वर्ग युवाओं का विकास करेगा "अमृत"

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की फडणवीस सरकार सभी को खुश करने में जुट गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी महाजनादेश यात्रा का दूसरा चरण शुरु करने से एक दिन पहले मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 19 फैसले लिए। प्रदेश में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर घटकों के शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए अमृत संस्था बनाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। अमृत संस्था आर्थिक रूप से कमजोर तबके के युवाओं के विकास के लिए अनुसंधान, उत्थान और प्रशिक्षण के लिए काम करेगी। इस संस्था को बार्टी, सारथी और महाज्योति की तर्ज पर गठित किया जाएगा। केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े घटकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला किया है। इससे विद्यार्थियों को शिक्षा संस्थानों में प्रवेश और सरकारी नौकिरयों में आरक्षण मिलता है लेकिन उनके सर्वांगिण विकास के लिए मार्गदर्शन व प्रशिक्षण मिलना जरूरी है। इसलिए अमृत संस्था के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के युवाओं को उद्योग, व्यवसाय, नौकरी, रोजगार, उच्च शिक्षा, विदेश में शिक्षा समेत उनके सर्वांगिण विकास के लिए काम करेगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को कौशल्य विकास, स्पर्धा परीक्षा और एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निजी जमानों के अतिक्रमणधारकों को पट्टा बांटने कार्यप्रणाली
शहरों में निजी जमीनों के अतिक्रमण धारकों को पट्टा बांटने के लिए निश्चित की गई कार्यप्रणाली को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। सरकार ने 2022 तक सभी के लिए घर परियोजना का लाभ संबंधित अतिक्रमणकारियों को देने के लिए यह कार्य प्रणाली बनाई है। इससे मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण के तहत आने वाले नगर निकायों की सीमा की निजी जमीन को छोड़कर प्रदेश के अन्य नगर निकाय क्षेत्र में निजी जमीनों के अतिक्रमण को नियमित कर पट्टे बांटने के काम में सुलभता आएगी। अभी तक केवल नगर निकाय क्षेत्रों में राजस्व विभाग कि जमीन के अतिक्रमण को नियमित करके पट्टे देने का फैसला नंबर 2018 में किया गया था। जबकि मार्च 2019 में नगर निकाय क्षेत्रों में वन विभाग के अलावा अन्य सरकारी जमीनों के अतिक्रमण करने वाले झोपड़पट्टी धारकों को पट्टे देने का फैसला हुआ था।
नागपुर प्रेस क्लब को 30 साल के लिए लीज पर मिली जमीन
नागपुर के पत्रकारों के संगठन ‘पत्रकार क्लब आफ नागपुर’ के सदस्यों के लिए मनोरंजन क्लब बनाने के लिए पीडब्लूडी के स्वामित्व वाली स्वाती बंगले की जगह 30 वर्षों के लिए लीज पर देने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है। पत्रकार क्लब के सदस्यों के लिए जिमखाना बनाने के लिए यह जमीन रियायती दर पर उपलब्ध कराने की मांग संगठन के अध्यक्ष ने सरकार से की थी। इसके पहले यह जमीन पत्रकार क्लब को 5 वर्षों के लिए लिव एंड लाईसेंस पर दी गई थी। मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसले के अनुसार स्वाती बंगले की 3774.40 वर्गमीटर की जमीन 30 वर्षों के लिए नाममात्र के किराए वसूल कर लीज पर दी गई है।
हिरा बालाजी सूत मिल को 45 प्रतिशत आर्थिक मदद
नागपुर जिले के भिवापुर स्थित हिरा बालाजी पिछड़ा वर्ग सहकारी सूत मिल को 5:45:50 के अनुपात में 45 फीसदी सरकारी सहायता देने का फैसला लिया गया है। मंत्रिमंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। वस्त्रोद्यो नीति 2018-23 के अनुसार भिवापुर स्थित हिरा बाला जी सूत मिल को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता विचाराधीन था। इसके तहत पांच फिसदी सभासद, 45 फीसदी सरकार और 50 फीसदी वित्तीय संस्थाओं से आर्थिक मदद ली जाएगी।
कामठी के ड्रैगन पैलेस टेंपल के विकास प्रारुप को मिली मंजूरी
नागपुर के कामठी स्थित ओगावा सोसायटी का प्रसिद्ध ड्रैगन पैलेस टेंपल व परिसर के विकास प्रारूप को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने ड्रैगन पैलेस टेंपल परिसर की 40 एकड़ जमीन पर अंतरराष्ट्रीय बुद्धिस्ट थीम पार्क, पर्यटन सुविधा और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के लिए कुल 214 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
पहले चरण में आधारभूत सुविधाओं के लिए 30 करोड़ 42 लाख और निवास व्यवस्था के लिए 44 करोड़ 74 लाख सहित कुल 75 करोड़ 17 लाख रुपए का प्रारूप तैयार किया गया है। इस काम के लिए निधि पूरक मांगों द्वारा विशेष घटक योजना मद से अतिरिक्त नियत व्यय के रूप में मंजूर की जाएगी। परियोजना का काम नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण नोडल एजेंसी के रूप देखेगी। परियोजना पूरी होने के बाद टेंपल के देखभाल व मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी ओगावा सोसायटी की होगी। इसके लिए जरूरी खर्च सोसायटी को ही करना पड़ेगा। परियोजना का स्वामित्व सोसायटी सहित सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के पास रहेगा। ड्रैगन पैलेस टेंपल का विश्वस्तर पर बौद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने का महत्वपूर्ण फैसला किया गया है। ड्रैगन पैलेस टेंपल अंतराष्ट्रीय शांति, मैत्री व मानव कल्याणकारी केंद्र के रूप में जाना जाता है। इसका प्रबंधन ओगावा सोसायटी द्वारा किया जाता है।
स्टाम्प शुल्क अभय योजना की अवधि बढ़ी
महाराष्ट्र मुद्रांक (स्टाम्प) अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार स्टाम्प शुल्क न भरने पर दंड की रकम में 10 फीसदी तक कमी करने के लिए अभय योजना शुरु की गई है। मंगलवार को हुई राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में इसकी अवधि अब 31 दिसंबर 2019 तक बढ़ा दी गई है।
बिजली उत्पादन वाले चीनी मिलों को मिलेगी टैक्स में छूट
राज्य में अपारंपरिक ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बिजली उत्पादन प्रोजेक्ट शुरु करने वाले चीनी मिलों को 10 वर्षों के लिए गन्ना खरीद कर में छूट देने का फैसला लिया है। राज्य मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दी। राज्य में अपारंपरिक ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए सह बिजली परयोजना लगाने वाले चीनी कारखानों को गन्ना खरीदी कर में 10 सालों के लिए छूट दी गई है। लेकिन अब बिजली परियोजनाओं की क्षमता बढ़ने पर उसके लिए लगाए गए पूंजी निवेश जितना अथवा 10 साल तक गन्ने खरीदी कर में छूट देने का फैसला किया गया है। सरकार के ऊर्जा विभाग के 31 जनवरी 2014 के फैसले के अनुसार चीनी कारखानों को बिजली कर में छूट दिया जाता है लेकिन बिजली परियोजना की क्षमता बढ़ने के बारे में स्पष्टता नहीं थी।
बीड में वॉटर ग्रीड परियोजना के लिए 802 करोड़
बीड जिले में मराठवाड़ा वॉटर ग्रीड परियोजना के काम के लिए 4 हजार 802 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। बीड़ में प्रस्तावित वॉटर ग्रीड के लिए मुख्य व दुय्यम पाइप लाइन, जलशुद्धिकरण मशीन समेत विभिन्न कामों के लिए हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर टेंडर मंगाए जाएंगे। टेंडर भरने वाली कंपनी को पूंजी निवेश करना पड़ेगा। कुछ धनराशि सरकार उपलब्ध कराएगी। बीड़ में 282.03 किमी एमएस पाइप और 796.58 किमी डीआइ पाइपलानई सहित कुल 1078.61 किमी पाइप लाइन का काम प्रस्तावित है। इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल ने औरंगाबाद व जालना में वॉटर ग्रीड परियोजना के कामों के लिए 4293 करोड़ रुपए के कार्यों को मंजूरी दी थी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री बबनराव लोणीकर ने कहा कि वॉटर ग्रीड परियोजना के जरिए मराठवाड़ा के 11 बांधों को पाइप लाइन के जरिए एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा। वॉटर ग्रीड परियोजना का काम पूरा होने के बाद गांवों में 7 से 15 रुपए में एक हजार लीटर पानी उपलब्ध हो सकेगा। ग्राम पंचायतों को पानी पट्टी वसूल करना होगा। इससे मिलने वाली राशि से परियोजना के लिए लगने वाले बिजली का बिल को भुगतान किया जाएगा।
बीमा योजना में किसान परिवार का एक और सदस्य होगा शामिल
गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना में खाताधारक किसान के अलावा किसान परिवार के एक सदस्यों को शामिल करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। योजना के तहत हादसे का शिकार होने पर बीमा कंपनी की ओर से 2 लाख रुपए तक किसानों को नुकसान भरपाई दी जाती है। अब खाताधारक किसान और खाताधारक के रूप में पंजीकृत नहीं होने वाले किसान परिवार के किसी एक सदस्य को हादसे का शिकार होने अथवा विकलांगता की स्थिति में बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा।
केंद्र की तर्ज पर राज्य में भी कौशल्य विकास अभियान
उत्पादन क्षेत्र में आवश्यक कुशल मानव संसाधन के लिए केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में कौशल्य संपादन व ज्ञान जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी। प्रदेश में यह परियोजना छह साल चलाई जाएगी। परियोजना के लिए 4455 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। इसके लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत निधि उपलब्ध कराएगी।
AISECT: सेक्ट कॉलेज बी.एड. उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन बी.एड. के नियमित सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के लिए स्वागत सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों की जानकारी दी गई और पिछली उपलब्धियों को विद्याथियों के समक्ष बतलाया गया। साथ ही स्कोप परिसर में होने वाले दूसरे पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य में शिक्षक बनने वाले हैं और एक शिक्षक को समय की पाबंदी और अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर बारी-बारी से सभी विद्याथियो ने आपना परिचय दिया और अपनी शैक्षिणक योग्यता और रूचियों के बारे में बतलाया। विद्याथियों को बी.एड. पाठ्क्रम के बारे मेचारों सेमेस्टरों में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई।
सभी शिक्षकों ने विद्याथियों के समक्ष अपने-अपने विषय के पाठ्क्रम से अवगत कराया और सम्पूर्ण कोर्स की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कुछ विद्याथियों द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गई। अंत मे सभी विद्याथियों को पाठ्क्रम और वार्षिक योजना की प्रति उपलब्ध कराई गई।
क्लोजिंग बेल: : गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (01 जुलाई 2022, शुक्रवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.01 अंक यानी कि 0.21% की गिरावट के साथ 52,907.93 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.20 अंक यानी कि 0.18% की गिरावट के साथ 15,752.05 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी में तेजी रही एवं उसने 114 अंकों की बढ़त के साथ 33539.45 पर सत्र की समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में तेजी रही जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं।क्षेत्र विशेष में रियलिटी तथा एफएमसीजी सूचकांक 1.5 प्रतिशत से 2.80 प्रतिशत बढ़े जबकि आयलएंडगैस सूचकांक ओएनजीसी तथा रिलायंस में बड़ी गिरावट के कारण 3 प्रतिशत गिरा। निफ्टी के शेयरों में आईटीसी, बजाज फाइनेंस,बजाज फिन सर्व, ब्रिटानिया में सर्वाधिक लाभ रहा जबकि ओएनजीसी, रिलायंस, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड में सबसे अधिक हानि रही।
तकनीकी आधार पर दैनिक चार्ट पर निफ्टी ने हैमर सदृश कैंडल बनाया है जो आगामी सत्र में तेजी की चाल का संकेत है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी ने बुलिश हरामी कैंडल स्टिक प्रारूप की पुष्टि की है जो आनेवाले सत्र के लिए तेजी का संकेत है। निफ्टी ने 100 एचएमए पर सपोर्ट लिया है तथा इस स्तर के ऊपर बंदी दी है जो अगले सत्र के लिए एक शक्ति का परिदृश्य दर्शा रहा है। मोमेन्टम संकेतक दैनिक चार्ट पर स्टॉकिस्टिक एवं एमएसीडी सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं, ये भी निफ्टी में बढ़त आने का संकेत है।
निफ्टी 15500 पर सपोर्ट ले सकता है, तेजी में 15900 तात्कालिक अवरोध है। 15900 के ऊपर जाने पर तेजी की चाल गति पकड़ सकती है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा अवरोध 34000 है। कुलमिला कर निफ्टी 15500 के सपोर्ट के साथ शक्तिशाली लग रहा है।आज के सत्र में निफ्टी तथा निफ्टी शेयरों ने वैश्विक, विशेषकर अमेरिकी शेयर बाजार में दुर्बलता के बाद भी अच्छी शक्ति दिखाई। यदि भारतीय बाजार वर्तमान स्तरों की रक्षा करने में सफल रहते हैं, टिक पाते हैं तो फिर एक तीव्र तेजी की चाल आ सकती है तथा बुरा समय कुछ समय विशेष के लिए समाप्त भी हो सकता है।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
मूवर्स और पैकर्स: कैसे एश्योरशिफ्ट ने भारत में स्थानांतरण के अनुभव को बेहतर बनाया है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में बढ़ती जनसंख्या, शैक्षिक प्रगति और मूल तोर से नौकरी के अवसर के कारण, देश के अंदर और विदेश के कई शहरों में, प्रवास करने वाले अन्य शहरों के लोगों की संख्या उल्लेखनीय मत्रा से वृद्धि पाई है।
इस कारण से स्थानांतरण सेवा के मांग में तेजी से वृद्धि हुई। कई पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों की स्थापना भी हुई है जो घर, कार्यालयों के सामना, कार, बाइक, आदि को स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक सेवाएं प्रदान करती हैं। हालांकि, किसी भी नए उत्पाद के साथ, कई नकली और गैर-पेशेवर चलती कंपनि स्थापित होते हैं। धीरे-धीरे भारतीय स्थानांतरण बाजार में इस तरह के कंपनि आकर बेहद कम लागत वाली कोटेशन की पेशकश करके निर्दोष ग्राहकों का शिकार करना शुरू कर दिया। वे गुणवत्ता सेवाओं, अतिरिक्त सहायता आदि जैसे कई वादे करते हैं, लेकिन अंत में अक्सर ग्राहकों के पैसे और सामान लूट लेते हैं।
स्व-चलन के साथ आने वाली कठिनाइयों और जोखिमों को ध्यान में रखते हुए, पेशेवर स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं को नियुक्त करने की सलाह दी जाती है लेकिन कंपनी के इतिहास और पृष्ठभूमि की जांच कर लेने के बाद। आपको एक पैकर्स मूवर्स कंपनी के पंजीकरण दस्तावेजों और पहले के ग्राहकों की कई समीक्षाएं पढ़ कर, उनका व्यापक शोध करना चाहिेए। लेकिन सामान्य ज्ञान के अनुसार, दस्तावेज़ीकरण, कंपनी विवरण, कार्यालय स्थान आदि की पुष्टि करना आसान काम नहीं है और पहली बार जांच करने वाले के लिए अत्यधिक समय लग सकता है।
प्रत्येक ग्राहक पहली कोशिश में अपने निकट के ईमानदार पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी से संपर्क कर रहा है और बाजार में धोखाधड़ी सेवा प्रदाताओं का खात्मा हो रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए एश्योरशिफ्ट की स्थापना की गई थी।
AssureShift Packers and Movers एक मानक बन गया है यह भारत का सबसे अच्छी ऑनलाइन पैकर्स और मूवर्स निर्देशिका है, जिसमें 25 से अधिक शहरों के शीर्ष पैकर्स और मूवर्स की सूची है। 2017 की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से, एश्योरशिफ्ट ने देश भर में 50,000 से अधिक परिवारों और व्यक्तियों को सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया है। हमारे पार्टनर पैकर्स और मूवर्स के पास पर्याप्त अनुभव है और वे घरेलू सामान पैकिंग और मूविंग, कार ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज, बाइक शिफ्टिंग सर्विसेज, ऑफिस शिफ्टिंग आदि जैसे सभी प्रकार के सामानों को स्थानांतरित करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। हम सुनिश्चित करते हैं इस दौरान हमारी पार्टनर कंपनियां उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं, किफायती शुल्क, समय पर घर से पिकअप और डिलीवरी, पेशेवर व्यवहार जैसे पूर्ण ग्राहक सहायता का आश्वासन दे रही हैं।
एक बार जब ग्राहक पूछताछ फॉर्म भरते हैं, तो मुश्किल से 10 क्लिक के भीतर, एश्योरशिफ्ट निर्दिष्ट स्थानांतरण आवश्यकताओं के अनुसार ग्राहक के निकटतम 3 शीर्ष पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों को संदर्भित करता है। ग्राहक सटीक स्थानांतरण शुल्क प्राप्त करने के लिए प्री-मूव सर्वेक्षण कर सकते हैं और दरों, प्रोफाइल, समीक्षाओं और रेटिंग की तुलना करके सबसे उपयुक्त पैकर्स और मूवर्स कंपनी के साथ सौदा कर रहे हैं।
एश्योरशिफ्ट का 4-चरणीय तरीका एक सुनिश्चित स्थानांतरण के लिए
#1 पूर्ण तरह से बैकग्राउंड की जांच
एक पैकर्स और मूवर्स कंपनी की विश्वसनीयता साबित करने वाले मुख्य कागज-पत्र में से एक यह है कि उनके पास सरकार द्वारा दिए गए आवश्यक पंजीकरण दस्तावेज होना चाहिए। एश्योरशिफ्ट निम्न प्रकार से जाँच करके स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं की पूरी गहराई से पृष्ठभूमि का सत्यापन करता है:
- कंपनी जीएसटी पंजीकरण,
- कार्यालय सेटअप, स्थान और प्रमाण,
- ओनर आईडी प्रूफ,
- संपर्क विवरण,
- ग्राहक प्रतिक्रिया के साथ पूर्व कार्य अनुभव,
- Google रेटिंग और समीक्षाएं।
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों को परेशानी मुक्त और विश्वसनीय पैकिंग मूविंग सेवाएं प्रदान करने और उनके स्थानांतरण के अंत में 100% संतुष्टि की सुनिश्चित करता है।
#2 बजट के अनुकूल दरों पर सर्वोत्तम मिलान वाली सेवाएं
हमारे पार्टनर पैकर्स एंड मूवर्स के पास रिलोकेशन सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शन करने का अच्छा अनुभव है और ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार किसी भी आइटम को स्थानांतरित करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। वे शुरू से अंत तक पूरी प्रक्रिया को संभालने में सक्षम हैं, यानी, एक अच्छी तरह से नियोजित रणनीति तैयार करना, पैकिंग, लोडिंग, पूरी सुरक्षा के साथ वस्तुओं का परिवहन, और गंतव्य पर अनलोडिंग और अनपैकिंग करना।
युक्ति: भारत में सबसे सटीक पैकर्स और मूवर्स शुल्क प्राप्त करने के लिए (किसी भी आइटम को देश में किसी भी स्थान पर ले जाने के लिए), हमेशा एक भौतिक प्री-मूव सर्वेक्षण अनुरोध करें। जब मूवर्स व्यक्तिगत रूप से वस्तुओं का सर्वेक्षण करते हैं, तो उन्हें सटीक आवश्यकताओं का बेहतर विचार मिलता है और वे स्थानांतरण लागत की अधिक सटीक गणना करने में सक्षम होते हैं।
#3 लाइटनिंग-फास्ट रिस्पांस और एंड-टू-एंड सपोर्ट
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों के किसी भी प्रश्न का तुरंत जवाब देकर आपके हर कदम को परेशान मुक्त बनाने के लिए निरंतर काम करता है।
- फॉर्म जमा करते ही ग्राहकों को तुरंत रेफर किए गए मूवर्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- हमारे मूवर्स भी जल्दी से स्थानांतरण लागत का अनुमान लगाते हैं या भौतिक पूर्व-चाल सर्वेक्षण के लिए घर भी आ सकते हैं।
- एश्योरशिफ्ट के उपयोग सेआसान इंटरफेस के साथ, कई मूवर्स के विवरणों की तुलना कम समय में आसानी से की जा सकती है (जैसे, चेकिंग शुल्क, सेवाओं की पेशकश, रेटिंग, समीक्षा, आदि)।
साथ ही, एश्योरशिफ्ट सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को पूरी स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान आवश्यक समर्थन मिले, यानी अनुरोध जमा करने के समय से लेकर सामान की अंतिम डोरस्टेप डिलीवरी तक।
# 4 नियमित प्रतिक्रिया और गुणवत्ता संरक्षण
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए काम करता है। ग्राहकों से नियमित फीडबैक लेने से संभावित ग्राहकों को अच्छी तरह से सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है और साथ ही साथ हर दिन काम करने की प्रक्रिया में सुधार होता है। एश्योरशिफ्ट को ग्राहकों द्वारा सामना की स्थानांतरण के समय आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे कि अचानक मूल्य वृद्धि, सामान का नुकसान, स्थानांतरण के दौरान मूवर्स के अनैतिक व्यवहार पता चलता रहता है।
प्राप्त शिकायतों की गंभीरता के आधार पर, एश्योरशिफ्ट सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करता है, :जैसे
- गैर-पेशेवर मूवर्स और पैकर्स को अस्थायी रूप से निलंबित या वेबसाइट से उनके व्यावसायिक प्रोफाइल को स्थायी रूप से हटाकर दंडित करना, साथ ही साथ
- लिस्टिंग में उच्च रैंक मैं रख के शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को पुरस्कृत करना ।
निष्कर्ष के तौर पर
एश्योरशिफ्ट समझती है कि कई सारे सामान ले जाना जोखिम भरा हो सकता है और वित्तीय, मानसिक और शारीरिक दबाव पैदा कर सकता है, खासकर बिना किसी पूर्व अनुभव से किया गया हो तो। इसके अलावा, बहुत से ग्राहक वास्तव में भरोसेमंद स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं को किराए पर लेने का सही तरीका भी नहीं जानते हैं। और तो और क्योंकि वर्तमान समय में कई धोखाधड़ी करने वाली कंपनियां भी बाजार में स्थापित हैं।
धोखेबाज पैकर्स और मूवर्स को खत्म करने के मिशन के साथ, एश्योरशिफ्ट ने स्थानांतरण कंपनियों के काम काज़ की प्रक्रिया में सुधार लाई हे, और इसके परिणामस्वरूप, भारत में पैकिंग और स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आया है। एश्योरशिफ्ट के माध्यम से जाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स ढूंढना आसान हो जाता है, और बजट के अनुसार सही कंपनी मिनटों के अंदर मिल जाता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में मुफ्त वाईवाई को कैबिनेट की मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल के फैसले : घर में बाढ़ का पानी घुसने पर मिलेंगे 15 हजार, सिंचाई परियोजनाओं के लिए कर्ज लेगी सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी के घर पर हुई कैबिनेट की अहम बैठक, धारा 370 हटाने पर फैसला
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रिमंडल के फैसले : अब धनगर समाज को खुश करने की कवायद, मराठवाड़ा पहुंचाया जाएगा कोकण का पानी, 23 मिनट में मुंबई-पुणे का सफर