- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 19 निवशेकों को पांच साल बाद मिले एक...
19 निवशेकों को पांच साल बाद मिले एक करोड़ 41 लाख रुपए, आर्गेनिक समानों से मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाए थे पैसे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑर्गेनिक सामानों के उत्पादन से मोटा मुनामा कमाने की लालच में 1 करोड़ 41 लाख रुपए से ज्यादा गंवाने वाले ठाणे के 19 निवेशकों को आखिरकार पांच सालों बाद अपनी जमा पूंजी वापस मिल गई है। ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी के शिकार हुए सभी को कोर्ट के आदेश के बाद उनकी रकम लौटा दी है। मामले की छानबीन के दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी गई रकम जिस खाते में जमा थी उसे फ्रीज कर दिया था इसके चलते लोगों को उनकी रकम वापस मिल पाई। आर्थिक अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि ठगी के आरोप संदीप कुमार गुप्ता ने शिवांजलि एग्रोटेक नाम की कंपनी बनाई थी। उसने निवेशकों से कहा था कि कंपनी ऑर्गेनिक वस्तुओं का उत्पादन करेगी जिसकी भारी मांग है और कंपनी को इससे मोटा मुनाफा होगा। गुप्ता ने लोगों से वादा किया था कि वह निवेश की रकम पर हर साल 15 फीसदी ब्याज देगा। गुप्ता की बातों पर भरोसा कर 19 लोगों ने अगस्त 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच 1 करोड़ 41 लाख 10 हजार रुपए ले लिए थे। लेकिन निवेशकों को उस वक्त ठगी का एहसास हुआ जब गुप्ता ने ब्याज ही नहीं मूल रकम भी लौटाने से इनकार कर दिया। ठगी के शिकार हुए लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की छानबीन शुरू की और एक्सिस बैंक के उस खाते को फ्रीज कर दिया गया जिसमें लोगों से ठगी गई रकम गुप्ता ने रखी थी। इस मामले में ठगी के शिकार हुए लोगों ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपनी रकम वापस करने की मांग की थी। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वह निवेशकों को उनकी रकम लौटा दे। इसके बाद पुलिस ने सभी निवेशकों की पहचान सुनिश्चित कर उनकी रकम लौटा दी। आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र दाभाडे ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मोटे मुनाफे का लालच देने वाली योजनाओं पर आंख मूंदकर भरोसा न करें और ठगी का शिकार होने से बचें।
Created On :   19 Dec 2022 10:00 PM IST