जालसाजी के 2 आरोपी भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क,सतना। जालसाजी के 4 साल पुराने प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को मैहर पुलिस ने अंतत: गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बृजेश बल्लभाचार्य पुत्र बालमुकुंद शास्त्री, लक्ष्मीकांत पुत्र दिवाकर तिवारी, रमाकांत पुत्र रामखेलावन पांडेय 34 वर्ष, निवासी कटिया और उत्तम साकेत पुत्र मंगल प्रसाद 53 वर्ष, निवासी धतूरा ने वर्ष 2019 में बिहारी चौक सतना निवासी रामजी गुप्ता के स्वामित्व की जमीन खरीदने के लिए 48 लाख 12 हजार रुपए में सौदा किया था। आरोपियों के द्वारा कागजी कार्रवाई भी कराई गई, जिसमें अलग-अलग बैंकों के चेक से रकम भुगतान की बात लिखी गई, मगर जो विक्रय पत्र उपपंजीयक मैहर के समक्ष पेश किया गया, उसमें चेक के बजाय 35 लाख का नकद भुगतान होने का उल्लेख कर दिया गया। आरोपियों ने चेक में भी छेड़छाड़ कर दी थी।
जांच के बाद दर्ज हुआ था अपराध
आरोपियों की करतूत पता चलने पर पीडि़त ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर जांच करते हुए आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 120बी की कायमी की गई, मगर लम्बे समय तक आरोपियों को नहीं पकड़ा गया। फरियादी की काफी भाग-दौड़ के बाद 16 जनवरी को पुलिस ने रमाकांत पांडेय और सर्विस प्रोवाइडर उत्तम साकेत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी की गई थी जो कुछ दिन बाद जमानत पर बाहर आ गया। मगर अब तक मुख्य आरोपी बृजेश बल्लभाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है।
Created On :   17 Jan 2023 2:50 PM IST