- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दो आरोपियों से बरामद हुए 2 करोड़ के...
दो आरोपियों से बरामद हुए 2 करोड़ के ड्रग्स, विदेशी मुद्रा और मंहगी गाड़ियां भी जब्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शादाब शेख उर्फ शादाब बटाटा और शाहरुख खान उर्फ शाहरुख बुलेट नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थ के साथ विदेशी मुद्रा और मंहगी गाड़ियां भी जब्त की गईं हैं। शादाब बटाटा महानगर के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर कहे जाने वाले फारुख बटाटा का बेटा है। दोनों आरोपी सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले के बाद से ही एनसीबी की रडार पर थे लेकिन वे लगातार जांच एजेंसी को चकमा देने में कामयाब हो जा रहे थे। लेकिन गुरूवार रात एनसीबी ने दोनों को दबोच लिया। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने बताया कि सबसे पहले शाहरुख के अंधेरी के कासम नगर स्थित घर में छापेमारी की गई। इलाके में उसके चार घर हैं चारों घरों की तलाशी के दौरान वह एक घर में चादर में छिपकर बैठा मिला। उसके घर से करीब दो किलो मेफेड्रान, 1 लाख 15 हजार नकद, इरानी, पोलिश और ओमानी मुद्रा के साथ नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई। एनसीबी ने उसके घर से टोयोटा फॉर्च्यूनर और हुंडई आई-20 गाड़ियां भी जब्त कीं हैं। उससे मिली जानकारी के आधार पर बटाटा के मीरा रोड स्थित घर की तलाशी की गई तो वहां से भी 61 ग्राम मेफेड्रान, 160 ग्राम इफीड्रान बरामद की गई। बटाटा मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा, ओशिवारा के साथ ठाणे के मीरारोड में भी ड्रग्स की सप्लाई करता है। आरोपी नशे की खेप बॉलीवुड तक भी पहुंचाता था। वानखेडे ने बताया कि मामले में शादाब के पिता फारूख को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। दरअसल फारूख पहले आलू बेचा करता था जिसे मराठी में बटाटा कहा जाता है। शुरूआत में वह बटाटे के भीतर ड्रग्स भरकर बेंचा करता था इसीलिए उसका नाम फारूख बटाटा पड़ गया।
Created On :   26 March 2021 10:23 PM IST