बस-ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, 20 से ज्यादा घायल

2 died and 20 injured in a collision between two vehicles in Panna
बस-ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, 20 से ज्यादा घायल
बस-ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, 20 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क  पन्ना। सतना-पन्ना रोड पर देेवेन्द्रनगर के पास बस-ट्रक की सीधी भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नागौद, पन्ना और सतना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। भीषण दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए तो ट्रक चालक को पैर गवाना पड़ा। यह खबर लगते ही पन्ना कलेक्टर समेत प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बमुरहिया बस ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी-19-पी-0820 सोमवार सुबह करीब 9 बजे पन्ना से सवारी लेकर सतना की तरफ आ रही थी। इस दौरान जैसे ही देवेन्द्रनगर थाना अंतर्गत गुखौर मोड़ पर पहुंची, तभी सतना की तरफ से आए ट्रक क्रमांक एमपी-16-एच-1886 ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही बस चालक संतोष सिंह यादव पिता मंगल सिंह यादव उम्र 28 वर्ष निवासी जगात चौकी पन्ना व यात्री राजकिशोर कुशवाहा पिता नत्थू कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी बमुरी थाना देवेन्द्रनगर की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गयी।
मौके पर पहुंचा बचाव दल
भीषण दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार के बीच किसी ने डायल 100 पर सूचना दी तो देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी दल-बल के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर देवेन्द्रनगर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, जहां से आधा दर्जन लोगों को नागौद व अन्य को पन्ना रेफर कर दिया गया, साथ ही क्रेन बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एनएच-75 से हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया।
ट्रक चालक का पैर कटा, जबलपुर रेफर
नागौद से ट्रक चालक ललित वर्मा पुत्र प्रेमलाल 30 वर्ष निवासी खाम्हा थाना कोठी, खलासी  गंगा केवट पुत्र रामसुखेन्द्र 35 वर्ष निवासी सोहौरा थाना सिविल लाइन व महिला गार्गी गुप्ता पति धनीराम 46 वर्ष निवासी अजयगढ़ को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर ट्रक चालक की हालत बिगडऩे पर जबलपुर रेफर कर दिया गया। टक्कर होते ही वह उछल कर सडक़ पर जा गिरा। उसे बचाव दल ने तुरंत सतना रवाना किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद चालक का बायां पैर घुटने के नीचे से कटने से नहीं बचाया जा सका।
कलेक्टर मौके पर पहुंचे
भीषण बस हादसे की जानकारी जैसे ही मिली तो कलेक्टर मनोज खत्री ने  सीएमएचओ सहित चिकित्सीय दल को घायलों के उपचार के लिए रवाना कर दिया, साथ ही देवेन्द्रनगर तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी को भी घटना स्थल पर भेज दिया। बाद में खुद देवेन्द्रनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रवाना हो गए जहां पर उन्होंने थाना प्रभारी एवं तहसीलदार से घटना की पूरी जानकारी ली गयी तथा घायलों की उचित उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं तत्परता से करने के लिए कहा गया। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला भी घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने बताया कि यात्री बस 32 सीटर परमिट है। बस के फिटनेश तथा अन्य बिन्दुओं पर जांच कार्यवाही की जा रही है।

 

Created On :   23 Jan 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story