एक साल में 2 लाख लोगों को मिला रोजगार, कौशल्य विकास मंत्री का दावा

2 lakh people got jobs in a year, claims Minister of Skill Development
एक साल में 2 लाख लोगों को मिला रोजगार, कौशल्य विकास मंत्री का दावा
एक साल में 2 लाख लोगों को मिला रोजगार, कौशल्य विकास मंत्री का दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में साल 2020 में 1 लाख 99 हजार 486 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें से मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन की अवधि से दिसंबर 2020 तक 1 लाख 67 हजार 71 बेरोजगारों को रोजगार मिला। प्रदेश के कौशल्य विकास मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को कौशल्य विकास विभाग के विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से रोजगार दिए गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन और महास्वयंम वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न उपक्रम चलाए गए हैं। मलिक ने बताया कि पिछले दिसंबर महीने में 34 हजार 763 बेरोजगारों को रोजगार के मौके दिए गए हैं। इसमें मुंबई विभाग में 902, नाशिक विभाग में 14 हजार 920, पुणे विभाग में 6 हजार 826, औरंगाबाद विभाग में 8 हजार 145, अमरावती विभाग में 3 हजार 928 और नागपुर विभाग में 42 बेरोजगार को रोजगार के मौके दिए गए हैं। मलिक ने बताया कि राज्य के सभी जिले में 12 से 20 दिसंबर के बीच ऑनलाईन महारोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें 479 उद्योगों ने 86 हजार 435 रिक्त पद भरने के लिए तैयारी दिखाई। इसके लिए 1 लाख 60 हजार 827 बेरोजगारों ने आवेदन किया था। विभिन्न कंपनियों ने अभी तक 5 हजार 281 उम्मीदवारों को रोजगार दिया है। बाकी रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। 

रोजगार के लिए यहां कराएं पंजीकरण

मलिक ने कहा कि रोजगार के लिए इच्छुक नौजवान वेब पोर्टल https://rojgar.mahaswayam.gov.in पर मोबाइल नंबर, ईमेल ईडी और आधार क्रमांक समेत पंजीयन कराए। जिन युवाओं ने पहले पंजीयन कराया है वे अपनी जानकारी अपडेट करें। इसके अलावा कुशल उम्मीदवारों को तलाशने वाली निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमी, कॉर्पोरेट कंपनियां भी वेब पोर्टल पर पंजीयन करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाता है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को रोजगार दिलाने का प्रयास विभाग के माध्यम से किया जाएगा। 

Created On :   19 Jan 2021 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story