- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मृत पति के नाम बीमा करा हड़पे दो...
मृत पति के नाम बीमा करा हड़पे दो लाख
डिजिटल डेस्क शहडोल । सरकार लोगों के लिए बैंकिंग लेने देन की सुविधा व उनका जीवन स्तर बढ़ाने प्रयासरत है लेकिन इसके बावजूद सुविधाओं में पलीता लगाकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है। जिले के दो थाना क्षेत्रों में धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में लगभग सवा तीन लाख रुपये पार कर दिए गए। दोनों मामले बैंकिंग लेन देन से जुड़े हुए हैं। बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से किए गए इस पूरे फर्जीवाड़े में 4 के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है । इस तरह के धोखाधड़ी के एक नहीं बल्कि दो मामले हैं ।
पहला मामला
गोहपारू थाना क्षेत्रांतर्गत नवागांव का है। जिसमें मृतक का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर तीन लोगों के सहयोग से उसकी पत्नी ने दो लाख रुपये बैंक से आहरित कर लिए। इस फर्जीवाड़े में गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने बैंक प्रबंधक सम्यूरंजन बेहरा सहित पंचायत सचिव प्यारेलाल सिंह, रोजगार सहायक जितेंद्र उपाध्याय तथा मृतक की पत्नी शांतिबाई के विरुद्ध धारा 420, 467, 471, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी यूएस यादव ने बताया कि नवागांव निवासी बाबादीन बैगा की 20 नवंबर 16 को मृत्यु हो गई थी। इसके बावजूद प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 6 दिसंबर 16 को उसके नाम का 330 रुपये का सेण्ट्रल बैंक में बीमा कराया गया। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस कार्रवाई में हितग्राही की फोटो लगती है और उसका सत्यापन होता है। इसके बावजूद यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। इसके बाद 20 जनवरी 17 को उसकी मृत्यु का प्रमाण पत्र तैयार कराकर बैंक से राशि आहरित कराई गई।
एटीएम बदल 1.20 लाख निकाले-इसी तरह ब्यौहारी नगर अंतर्गत केशरवानी पेट्रोल पंप के समीप स्थित एसबीआई एटीएम से प्रदीप गुप्ता पिता रामप्रताप गुप्ता के खाते से एक लाख 20 हजार रुपये आहरित कर लिए गए। बताया गया कि प्रदीप राशि निकालने गया था जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया था। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
Created On :   25 Nov 2017 1:13 PM IST