शिवसेना के पूर्व नगरसेवक की हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

2 more accused arrested in Shiv Sena former corporators murder case
शिवसेना के पूर्व नगरसेवक की हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
शिवसेना के पूर्व नगरसेवक की हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल वाघमारे और विशाल गायकवाड है। मामले अभी पुलिस को मुख्य आरोपी जगदीश पवार उर्फ जग्गा और अभिषेक माने की तलाश है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक वाघमारे को सावंत की दिनचर्या पर नजर रखने को कहा गया था। उसने सावंत का दो बार पीछा भी किया था। जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह कहां आते जाते हैं और किससे मिलते जुलते हैं। वाघमारे आरटीआई कार्यकर्ता भी है। अब तक जो जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। उसके मुताबिक वाघमारे ने ही हत्याकांड को अंजाम देने की पूरी रूपरेखा बनाई थी।

कभी अशोक सावंत का बाडीगार्ड बनना चाहता था मुख्य आरोपी

वाघमारे ने ही तय किया था कि आरोपी कहां से आएंगे, कैसे वारदात को अंजाम देंगे, किस रास्ते से भागेंगे। वाघमारे को पुलिस ने शुक्रवार को भायखला इलाके से गिरफ्तार किया। मामले में एक 17 वर्षीय नाबालिग के अलावा सोहैल देढिया और गणेश जोगदंड नाम के आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनसे पूछताछ के दौरान हत्याकांड में वाघमारे की भूमिका का खुलासा हुआ। इसके अलावा विशाल गायकवाड नाम के जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया उस पर मामले के फरार आरोपी माने की छिपने में मदद करने का आरोप है। 

धारदार हथियार से हमला

गायकवाड माने का रिश्तेदार है। दो बार शिवसेना नगरसेवक रह चुके सावंत की पिछले रविवार देर रात उनके कांदिवली स्थित घर के पास धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। छानबीन के दौरान यह भी पता चला है कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी पवार चाहता था कि सावंत उसे अपना बॉडीगार्ड नियुक्त करें लेकिन सावंत ने इससे इनकार कर दिया था। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल माने ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

Created On :   12 Jan 2018 7:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story