कॉल डेटा रिकॉर्ड बेचने के मामले में दो और गिरफ्तार

2 more arrest for selling calldata records from pune by police
कॉल डेटा रिकॉर्ड बेचने के मामले में दो और गिरफ्तार
कॉल डेटा रिकॉर्ड बेचने के मामले में दो और गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉल डेटा रिकार्ड अवैध रुप से बेचने के मामले में ठाणे पुलिस ने दो और लोगों को पुणे से गिरफ्तार किया है। दोनों पर कॉल डेटा रिकॉर्ड बेचने का आरोप है। वहीं मामले में गिरफ्तार महिला जासूस रजनी पंडित को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसकी पुलिस हिरासत 11 फरवरी तक बढ़ा दी गई। 

कॉल डेटा रिकॉर्ड बेचने के मामले में दो और गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने अजिंक्य गोजे और जसप्रीत सिंह मारवा नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा मामले में पहले से गिरफ्तार छह और आरोपियों की हिरासत भी खत्म हो रही है पुलिस उन्हें भी हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट में पेश करेगी।

जासूस रजनी पाटील की भी हिरासत बढ़ी

मामले की छानबीन के दौरान खुलासा हुआ है कि इस रैकेट में दूसरे राज्यों के कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। कानून के मुताबिक डीसीपी स्तर के अधिकारी की मंजूरी के बिना किसी का कॉल डेटा रिकॉर्ड नहीं हासिल किया जा सकता। इसलिए शक है कि मामले में आईपीएस रैंक का कोई अधिकारी भी शामिल हो सकता है।

वीआईपी नंबरों के भी कॉल डेटा रिकॉर्ड बरामद

आरोपियों के पास से कई वीआईपी नंबरों के भी कॉल डेटा रिकॉर्ड बरामद किए गए थे जो अभिनेताओं, नेताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के हैं। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि क्या किसी को इसके सहारे ब्लैकमेल भी किया गया है। इसके अलावा मामले में ग्राहकों को कॉल डेटा उपलब्ध कराने वाली मोबाइल कंपनियों से ठाणे पुलिस ने जानकारी मांगी है। 

कंपनियां सहयोग नहीं कर रहीं

जांच अधिकारियों के मुताबिक कंपनियां सहयोग नहीं कर रहीं हैं। पुलिस सहयोग न करने वाली कंपनियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर सकती है। मामले में कॉल डेटा रिकॉर्ड खरीदने वाली चार इंश्योरेंस कंपनियों से भी जवाब मांगा गया है। 

Created On :   7 Feb 2018 9:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story