दर्दनाक हादसा - नाव डूबने से 2 युवकों की मौत

2 youths died due to boat sinking
दर्दनाक हादसा - नाव डूबने से 2 युवकों की मौत
पारशिवनी दर्दनाक हादसा - नाव डूबने से 2 युवकों की मौत

डिजिटल डेस्क, पारशिवनी. पारशिवनी थाना क्षेत्र के एक स्थानीय निजी तालाब में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे के दरम्यान डूबने से भवानी नेमीचंद जांगिड़  (24) और पंकज ईश्वरचंद जांगिड़ (23) दोनों चंदन नगर, महेश काॅलोनी, हनुमान नगर, नागपुर निवासी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पारशिवनी में एक निजी तालाब है।  गुरुवार को पंकज और भवानी दोनों बाइक (क्रमांक एमएच-31, बीएच 5097) से पारशिवनी घूमने गए थे। तालाब के पास पहुंचने पर दोनों किनारे पड़ी एक लकड़ी की नाव लेकर पानी में चले गए। नाव में छेद होने से पानी भरने लगा और नाव डूब गई। जब शाम करीब 6 बजे के दौरान मछुआरे तालाब का निरीक्षण करने गए तो दोनों के कपड़े, जूते और मोबाइल किनारे पर रखे थे। एक का सिर ऊपर दिखाई देने से किसी के डूबने का संदेह व्यक्त कर पारशिवनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पारशिवनी रवाना किए गए। पारशिवनी थाने में आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है।
 

Created On :   31 March 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story