- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- मौत की सेल्फी: गोंदिया में डैम में...
मौत की सेल्फी: गोंदिया में डैम में डूबने से दो युवकों की मौत
डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। सेल्फी के चक्कर में गोंदिया जिले के इटियाडोह डैम घूमने के लिए गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई जबकि 2 बाइक सवार युवकों की बस की टक्कर में मौत हो गई।
सेल्फी के चक्कर में गिरे
जानकारी के अनुसार कुरखेड़ा स्थित नागरी सहकारी पतसंस्था के शाखा प्रबंधक प्रशांत राऊत अपनी पतसंस्था के कुछ एजेंट तथा 7 कर्मचारियों को लेकर अपनी स्कॉर्पिओ से इटियाडोह डैम घूमने के लिए गए थे। इस समय मोबाइल से सेल्फी निकालते समय एजाज शेख (25) नहर में गिर पड़ा। गहरे पानी में चले जाने के कारण उसे बाहर निकालने के लिये परवेज गोटेफोडे (25) ने नहर में छलांग लगा दी। लेकिन वह भी गहरे पानी में चला गया। कुछ समय बाद ग्रामवासियों ने दोनों को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन स्थानीय मछुआरों की सहायता से करीब 2 घंटे बाद दोनों के शव बाहर निकाले गये। केशोरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया। शहर के दो युवकों की नहर में डूबने से मृत्यु होने की खबर मिलते ही शहर में शोक लहर फैल गयी। जिसके चलते गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम भी रद्द किये गये।
बस ने युवकों को कुचला
इसी तरह मुलचेरा के आईटीआई में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिये जा रहे दो बाइक सवार छात्रों की बस की टक्कर में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रापनि की गड़चिरोली बस डिपो की मानव विकास मिशन की बस क्रमांक MH-06-S- गोविंदपुर शाला के छात्रों को लेकर भवानीपुर-श्रीनगर मार्ग से मुलचेरा की ओर आ रही थी। इस बीच मल्लेरा निवासी अशोक तिरूपति कुसनाके (26) तथा अतुल भाऊजी सिडाम (26) अपनी दुपहिया क्रमांक MH-33-L-3317 से श्रीनगर-भवानीपुर मार्ग से मुलचेरा की ओर जा रहे थे। श्रीनगर गांव से एक कि. मी. की दूरी पर बस ने छात्रों की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें अतुल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि अशोक की स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। घटना के तुरंत बाद बस चालक गणेश मोहुर्ले तथा कंडक्टर वामन मेश्राम घटनास्थल से फरार हो गए । मुलचेरा के सहायक पुलिस निरीक्षक मिलिंद पाठक ने पंचनामा कर अधिक जांच आरंभ कर दी है। सड़क दुर्घटना में दोनों छात्रों की मृत्यू होने के कारण मल्लेरा समेत मुलचेरा में शोक की लहर बनी हुई है।
Created On :   27 Jan 2018 7:17 PM IST