- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मुडऩा नदी में बहे 2 युवक, अब तक...
मुडऩा नदी में बहे 2 युवक, अब तक नहीं चला पता
डिजिटल डेस्क शहडोल । मुडऩा नदी के तेज बहाव में दो युवक बह गए। हादसा पांडव नगर के पास कल्याणपुर रोड की पुलिया के पास हुआ। नदी पार करते समय एक युवक का पैर फिसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के चक्कर में दूसरा भी बह गया। मंगलवार को दिनभर होमगार्ड के गोताखोर युवकों की तलाश करते रहे, लेकिन शाम तक उनका पता नहीं चला था।
सोमवार को दोपहर में हुई तेज बारिश में नदी का जलस्तर बढ़ गया और बहाव भी काफी तेज था। बताया जाता है कि पांडव नगर में कल्याणपुर रोड पुलिया के पास से चट्टानों के सहारे लल्ली केवट पिता लल्लू केवट निवासी करन तलैया एवं धर्मेन्द्र सोंधिया पिता चौकीलाल सोंधिया निवासी पांडव नगर नदी पार कर रहे थे। इस दौरान लल्ली केवट उम्र 28 वर्ष का पैर फिसला और वह नदी में गिर गया। धर्मेंद्र सोंधिया 30 वर्ष ने उसे बचाने का प्रयास किया और वह भी डूब गया। पुलिस और गोताखोरों ने आकाशवाणी तक नदी को छान मारा, लेकिन युवकों का पता नहीं चला है। कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीम मेढ़की गांव तक गई थी, गांव वालों से भी पूछताछ की गई, लेकिन युवकों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बहा डायवर्सन रोड, आवागमन बाधित
मुडऩा नदी में ही पुरानी बस्ती के आगे पुलिया निर्माण के चलते कल्याणपुर जाने के लिए रोड का डायवर्सन दिया गया था। सोमवार को नदी के तेज बहाव से पुलिया बह गई। इससे आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों का आवागमन बाधित हुआ है। हालांकि पांडवनगर रोड से सामान्य आवागमन जारी है, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही इस रास्ते नहीं हो पा रही है। इसके लिए विचारपुर होते हुए करीब 9 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
कलेक्टर-एसपी ने किया मुआयना
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मंगलवार को घटनास्थल का मुआयना किया। कलेक्टर ने बचाव कार्य मेंं लगे लोगों को युवकों को खोजने के लिए जबलपुर से गोताखोरों को बुलाने के निर्देश दिए। इस दौरान दोनों अधिकारी पुलिया का मुआयना करने भी पहुंचे। कलेक्टर ने कहा कि पाइप डालकर तत्काल रास्ता शुरू किया जाए, क्योकि इस रास्ते के बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन पुलिया के कार्य में भी गति लाएं।
Created On :   5 Aug 2020 6:41 PM IST