- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एमटीडीसी के रिसॉर्ट में बुजुर्गों...
एमटीडीसी के रिसॉर्ट में बुजुर्गों को मिलेगी 20 फीसदी की छूट, शिवशाही बसों का भी होगा किराया कम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (एमटीडीसी) के पर्यटक निवास (रिसॉर्ट) में वरिष्ठ नागरिकों को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिक यह सुविधा सोमवार से शुक्रवार तक ले सकेंगे। शुक्रवार को एमटीडीसी के प्रबंध निदेशक अभिमन्यु काले ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण सेवा तत्काल उपलब्ध कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ नागिरकों को तत्परता से सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। काले ने बताया कि राज्य में गणपति पुले, महाबलेश्वर, हरिहरेश्वर, तारकर्ली, ताडोबा, वेलणेश्वर, अजंता, भंडारदरा, चिखलदरा, पानशेत, शिर्डी, कार्ला समेत 23 पर्यटक निवास हैं।
एसटी की शिवशाही बसों का होगा किराया कम
उधर नागपुर में हाइटेक शिवशाही बसों का किराया कम हो सकता है। हाल ही में एसटी संचालक मंडल की ओर से इसे मंजूरी दी गई है। हालांकि कितना किराया कम होनेवाला है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन 30 प्रतिशत कम करने की मांग हुई है। ऐसे में यदि इतना किराया कम होता है, तो नागपुर से हैद्राबाद के लिए स्लीपर एसी मात्र 1 हजार 29 रुपए देकर सफर किया जा सकेगा। इसी तरह पुणे के लिए 13 सौ 83 रुपए और सोलापुर के लिए 1183 रुपए देने पड़ेंगे, जो किराया रेलवे से थोड़ा ही ज्यादा रहेगा। वर्तमान स्थिति में तीनों जगहों के लिए ज्यादा किराया देना पड़ता है। जिससे जानेवालों की कम संख्या है। गणेशपेठ बस स्टैँड की बात करें, तो इससे वर्तमान स्थिति में एसी स्लीपर श्रेणी की 6 बसें चलती है। जिसमें नागपुर-हैद्राबाद का किराया 1470 रुपए हैं, वही नागपुर-पुणे का 1975 और नागपुर सोलापुर का 1690 रुपए किराया हैं। हालाकि रेलवे के किराये से इसकी तुलना करें, तो हैद्राबाद के लिए थर्ड एसी में 9 सौ, पुणे के लिए 12 सौ और सोलापुर के लिए यात्रियों को 13 सौ रुपए ही खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में ज्यादातर यात्री इन बसों के बदले ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं।
Created On :   4 Jan 2019 10:22 PM IST