क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

20 year old young man gone for play cricket died in road accident
क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
क्रिकेट खेलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

डिजिटल डेस्क शहडोल । तीन साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार की सुबह गोहपारू थानांतर्गत दियापीपर के पास हुआ। जिसमें मोहम्मद आसिफ 20 वर्ष पिता मोहम्मद सिद्दीक निवासी मोहतरा की मौत हो गई, जबकि मोहम्मद आजम 17 वर्ष पिता हारुन रसीद, मोहम्मद वसीम 17 साल पिता शेख रफीक तथा विकास गुप्ता 18 पिता मुन्ना गुप्ता सभी निवासी गोहपारू घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उपरोक्त चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर दियापीपर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए आ रहे थे। उसी समय शहडोल से सीधी जा रही यात्री बस नेद ओव्हर टेक के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बस के बोनट में जा घुसी। चारों लोग दूर जा गिरे। स्थानीय जनों ने घायलों को उठाया। सूचना पर पुलिस पहुंच चुकी थी। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। रास्ते में आसिफ की मौत हो गई। वहीं वसीम व विकास की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। दियापीपर के पास घटित इस घटना में तीन अन्य घायल हुए हैं । हादसा उस समय घटित हुआ जब मोहम्मद आसिफ अपने तीन साथियों के साथ क्रिकेट मैच खेलने जा रहा था ।क्कर इतनी तेज थी कि बाइक बस के बोनट में जा घुसी। चारों लोग दूर जा गिरे। स्थानीय जनों ने घायलों को उठाया।शहडोल से सीधी जा रही यात्री बस नेद ओव्हर टेक के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टकरा गई।
बुझा घर का चिराग-
हादसे में मृत मो. आसिफ अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। कोई भाई बहन भी नहीं हैं । परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम का माहौल है। रो रोकर माता पिता का बुरा हाल है। आंसू थम नहीं रहे हैं।

 

Created On :   28 Feb 2018 12:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story