नेशनल फिल्म म्यूजियम को मिले 200 एंटीक कैमरे, देखकर दंग रह जाएंगे आप

200 Antique cameras donated to National Film Museum for display
नेशनल फिल्म म्यूजियम को मिले 200 एंटीक कैमरे, देखकर दंग रह जाएंगे आप
नेशनल फिल्म म्यूजियम को मिले 200 एंटीक कैमरे, देखकर दंग रह जाएंगे आप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय (एनएमआईसी) को दान के रुप में 200 नायाब कैमरे और दूसरी चीजें मिलीं हैं। महाराष्ट्र कैडर के पहले बैच के आईएएस अधिकारी रहे स्वर्गीय कहान चंद नैयर की बेटी शोभा नैयर ने अपने घर में रखे नायाब कैमरों को एनएमआईसी को सौंप दिया है। फिल्मस डिविजन के प्रबंध निदेशक प्रशांत पाथ्रबे ने इस पर खुशी जताते हुए नैयर का धन्यवाद दिया है। मंगलवार को दान में मिले समान को  प्रदर्शित किया गया जिसमें 1940 में बना मामिया कैमरा, बायूर 88 बी मूवी कैमरा और 1954 में बना 8 एमएम स्पूल फिल्म कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा नायर परिवार ने चांद पर गए पहले इंसान नील आर्मस्ट्रांग द्वारा इस्तेमाल लेंस की रिप्लीका भेट की है। इसके अलावा मैजिक लालटेन और ग्लास साइड/फ्रेम भी अब इस संग्रहालय में देखी जा सकेगी। शोभा ने बताया कि उनके पिता को कैमरे जमा करने और किताबों का बेहद शौक था। इनका पूरा घर इन कैमरों और किताबों से भरा हुआ था।

Created On :   19 March 2019 9:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story