- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मास्क न लगाने पर लगेगा 200 रू....
मास्क न लगाने पर लगेगा 200 रू. जुर्माना, एक घंटा जनसेवा भी करनी होगी
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय
डिजिटल डेस्क शहडोल । ठंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से कहा गया कि कोरोना से बचने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। सतर्कता और सावधानी से ही संक्रमण से बचा जा सकता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही निर्णय लिया गया कि बिना मास्क के घूमने वालों पर 200 रुपए का अर्थदण्ड वसूला जाए और एक घंटे तक उनसे कोरोना प्रचार-प्रसार के लिए जनसेवा का कार्य कराया जाए। समिति के सदस्यों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लक्षण एवं सावधानियों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जुर्माना संबंधी फ्लैक्स व होर्डिंग सार्वजनिक स्थानों पर लगाएं जाएं। समिति ने व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा है कि पूर्व की भांति कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार में सहयोग करें व बिना मास्क के घूमते लोगों को मास्क भी उपलब्ध कराएं।
जिले भर में चलेगा रोको-टोको अभियान
कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने सभी एसडीएम, नगर पालिका अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रांतर्गत अनुभाग स्तरीय बैठक लेकर संक्रमण की रोकथाम के लिए िआवश्यक कार्रवाई करें। पूर्व की भांति रोको-टोको अभियान फिर से शुरू किया जाए। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में संचालक एवं उपभोक्ता मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें यह भी सुनिश्चित करें। जहां सख्ती की जरूरत हो, वहां सख्ती भी दिखाएं। अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने शासन के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। कक्षा 9 से कक्षा 12 तक कक्षाएं पूर्व की भांति ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से संचालित की जाएंगी।
सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी
कलेक्टर ने कहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क ही वैक्सीन है। ठंड में कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा है। इसके मद्देनजर पहले से ज्यादा सावधानी की आवश्यकता है। बैठक में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, एसडीएम सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. राजेश पांडेय, डीएसपी वीडी पांडेय, सीएमओ अमित तिवारी, समाजसेवी राजेश्वर उदानिया, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, रविन्द्र वर्मा, पदम खेमका, चंद्रेश द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   24 Nov 2020 5:39 PM IST