- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विदर्भ-मराठवाड़ा में कृषि पंप बिजली...
विदर्भ-मराठवाड़ा में कृषि पंप बिजली कनेक्शन के लिए 2 हजार करोड़ का कर्ज लेगी सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदर्भ और मराठवाड़ा में प्रलंबित कृषि पंप बिजली कनेक्शन के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से 2 हजार 248 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जाएगा। गुरुवार को प्रदेश के उर्जामंत्री डॉ.नितीन राऊत ने यह जानकारी दी। राऊत ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से एडीबीसे कर्ज लेने के संबंध में चर्चा की है। इसके बाद उन्होंने कर्ज लेने संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास मंजूरी के लिए भेजा है। राऊत ने कहा कि ऊर्जा विभाग की उच्च दाब विद्युत वितरण प्रणाली योजना (एचवीडीएस) के तहत प्रलंबित कृषि पंप बिजली कनेक्शन देने के लिएएडीबी से कर्ज लिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने सीएम के पास भेजा प्रस्ताव
इससे मार्च 2018 तक के प्रलंबित कृषि पंप बिजली कनेक्शन दिए जा सकेंगे। राऊत ने कहा कि एचवीडीएस योजना के लिए राज्य में 5 हजार 48 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है। इसमें से पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा से 2 हजार 800 करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया है। जबकि विदर्भ और मराठवाड़ा के एचवीडीएस योजना अंतर्गत प्रलंबित कृषि पंप बिजली कनेक्शन के लिए 2 हजार 248 करोड़ रुपए कर्ज लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा किकर्ज और ब्याज की राशि का भुगतान राज्य सरकार के माध्यम से किया जाएगा।
Created On :   10 Sept 2020 7:49 PM IST