- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- छात्र संसद में भाग लेंगे 400...
छात्र संसद में भाग लेंगे 400 विश्वविद्यालयों के दो हजार छात्र होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दसवें छात्र संसद का आयोजन आगामी 20 फरवरी से दिल्ली स्थिति विज्ञान भवन में किया गया है। चार दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के 24 राज्यों व चार सौ विश्वविद्यालय के दो हजार छात्र इसमें शामिल होंगे। छात्र संसद में देश के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी, खेल व युवा केंद्रीय राज्यमंत्री किरण रिजीजू, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, योग गुरु बाबा राम देव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रकाश करात, फिक्की की पूर्व प्रेसिडेंट नैना लाल किदवई, कार्पोरेट गुरु व लेखक शिव खेरा, कारोबारी निरंजन हीरानंदानी जैसी देश की कई जानी-मानी हस्तिया शिरकत करेंगी।
कार्यक्रम के चौथे दिन आठ सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान ‘जातिवाद, आतंकवाद व उग्रवाद का मुकाबला कैसे करें’, ‘पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था’, ‘बीते सात दशक में भारत की तस्वीर’ सहित कई विषयों व मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कायर्क्रम के अंत में अपनी राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर उल्लेखनीय कार्य करने वाले सांसदों व नेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा आदर्श मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष व विधानपरिषद सभापति, युवा विधायक व युवा सरपंच को भी सम्मानित किया जाएगा।
छात्र संसद के संस्थापक व एमआईटी-वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कराड ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है। यह विद्यार्थियों को उनके कैरियर व सार्वजनिक जीवन में आगे बढने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि छात्र संसद को पूरे देश से अच्छा प्रतिसाद मिला है। मुझे विश्वास है कि इसमें हिस्सा लेने वाले छात्र राष्ट्र का गौरव बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाएंगे।
Created On :   9 Feb 2020 4:15 PM IST