- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा...
एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए तैनात किए गए 21 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट , उडऩदस्ता भी तैयार
डिजिटल डेस्क सतना। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य एवं वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को जिला मुख्यालय के 21 केंद्रों में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में एक-एक कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते संपूर्ण परीक्षा की नोडल आफीसर बनाई गई हैं। ज्वाइंट कलेक्टर पीएस त्रिपाठी और रामपुरबघेलान की एसडीएम सुश्री संस्कृति शर्मा के नेतृत्व में उडऩदस्ता बनाया गया है।
शामिल होंगे 8 हजार 983 परीक्षार्थी
जिला मुख्यालय के 21 परीक्षा केंद्रों में 25 जुलाई को एमपी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में 8 हजार 983 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय सत्र दोपहर सवा 2 बजे से शाम सवा 4 बजे तक चलेगा। जिला कंट्रोलरुम की जिम्मेदारी कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक आरके खरे को सौंपी गई है।
ये हैं परीक्षा केंद्र
एकेएस यूनिवर्सिटी शेरगंज, बोनांजा कान्वेंट बदखर, आदित्य कालेज महदेवा , पॉलीटेक्निक कॉलेज, सिंधु हायर सेकंडरी, सेंट माइकल स्कूल अमौधा, सीएमए स्कूल , व्यंकट नंबर-2 , हायर सेकंडरी स्कूल घूरडांग , राजीव गांधी कालेज, दिगंबर जैन स्कूल , कन्या महाविद्यालय , विट्स कालेज, बिरला स्कूल, हायर सेकंडरी कृष्णनगर, रामाकृष्णा कालेज , एमएलबी, एक्सीलेंस स्कूल, कन्या स्कूल धवारी, पीजी कालेज और शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बगहा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
Created On :   21 July 2021 3:30 PM IST