जबलपुर में 214 हो गए कोरोना संक्रमित - सागर में भी बढ़ती जा रही संख्या

214 corona infected in Jabalpur - increasing numbers in the ocean too
जबलपुर में 214 हो गए कोरोना संक्रमित - सागर में भी बढ़ती जा रही संख्या
जबलपुर में 214 हो गए कोरोना संक्रमित - सागर में भी बढ़ती जा रही संख्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज मंगलवार की दोपहर मिली 15 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में  वीरेंद्र तेली का बाडा मिलौनीगंज निवासी 18 बर्ष की युवती को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जबलपुर में संक्रमित केसों की संख्या 214 हो गई है 
70 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव
 रविंद्र नगर अधारताल में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। कुछ दिन पहले सर्दी-बुखार की परेशानी होने पर इन्हें निजी चिकित्सक ने टेस्ट कराने की सलाह दी। मेडिकल में जाँच के बाद उन्हें संदिग्ध कोरोना संक्रमित मानते व सैंपल लेते हुए भर्ती किया गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। जिले में संक्रमित केसों की संख्या 213 हो गई है जिनमें 150 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
अन्य जिलों की स्थिति
सागर- जिले में 11 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
नरसिंहपुर- जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के बिल्थारी गांव में तीन संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव पांच हो गए हैं। 
दमोह- जिले की हटा तहसील के ग्राम रसीलपुर में दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बालाघाट- खैरलांजी तहसील के बेनी गांव में दो व मोहझरी में एक युवक पॉजिटिव पाए गए हैं। 
शहडोल- जय स्तंभ क्षेत्र  में एक छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
सीधी- कोल्हूडीह गांव का एक और व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।
रीवा- सहिजवार गांव का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है।
पन्ना- अमानगंज तहसील के ग्राम बरबसपुरा निवासी प्रवासी मजदूर युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
मंडला- यहां शनिवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, सोमवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 

Created On :   26 May 2020 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story