- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- सिंचाई कुओं के लिए 2.20 करोड़ की...
सिंचाई कुओं के लिए 2.20 करोड़ की निधि मंजूर
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सिंचाई सुविधाओं से वंचित गड़चिरोली जिले के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से तत्कालीन राज्य सरकार ने धड़क सिंचाई कुआ योजना आरंभ की थी। पिछले 2 वर्ष से इस योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा निधि का प्रावधान नहीं करने से किसानों को सिंचाई सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा था। इस समस्या पर हाल ही में संपन्न शीतकालीन अधिवेशन में क्षेत्र के विधायक कृष्णा गजबे द्वारा सरकार का ध्यानाकर्षण करने से योजना के तहत गड़चिरोली जिले के 2 करोड़ 20 लाख रुपए की निधि प्राप्त हुई है। बता दें कि, गड़चिरोली जिले में 700 से अधिक सिंचाई कुएं मंजूर किए गए थे। मात्र कुआं निर्माण के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध नहीं किये जाने से 60 फीसदी कुओं का निर्माण अधर में पड़ा था। संबंधित किसान लाभार्थियों ने इस आशय की शिकायत विधायक गजबे से की थी। इन शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान देकर विधायक गजबे ने मामला शीतकालीन अधिवेशन में उठाया। राज्य सरकार ने अधिवेशन के दौरान आवश्यक निधि तत्काल देने का आश्वासन दिया था। गुरुवार को राज्य सरकार ने एक शासनादेश जारी करते हुए गड़चिरोली जिले के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपए की निधि मंजूर की है। अधर में पड़े सिंचाई कुओं का निर्माणकार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी सरकार ने दिए हैं। पिछले दो वर्ष से अधर मंे पड़े सिंचाई कुओं के लिए अब निधि उपलब्ध होने से किसान लाभार्थियों में हर्ष व्यक्त किया जा रहा है।
Created On :   4 Feb 2022 7:40 PM IST