- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कार से 23 किलो व बाइक सवार से डेढ़...
कार से 23 किलो व बाइक सवार से डेढ़ किलो गांजा जब्त
डिजिटल डेस्क शहडोल । तमाम प्रयासों के बाद भी जिले में गांजा की तस्करी बदस्तूर जारी है, हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। दो दिन में केशवाही व सिंहपुर पुलिस ने 24 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौकी केशवाही पुलिस को बुधवार की रात सूचना मिली कि सद्यु महरा 52 वर्ष निवासी ग्राम अमलई चौकी केशवाही बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 2909 में गांजा रखकर बिक्री करने गिरवा की ओर आने वाला है। सूचना पर पुलिस गिरवा अमलाई रोड नेहरी पुल के पास नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोका। जिसमें वाहन चला रहा सद्यु महरा मिला। वाहन की तलाशा में मादक पदार्थ गांजा 23 किलो 200 ग्राम कीमती करीब 3.45 लाख रूपये का पाया गया। जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम विक्रमपुर निवासी सुनील चौरसिया मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 18 एमएम 9951 में झोला में गांजा ले रहा था। मुखबिर की सूचना पर सरफा नदी उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर गांजा 1 किलो 150 ग्राम कीमती करीब 6,200 रूपये मिला। जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई।
Created On :   20 March 2021 6:28 PM IST