- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- निवेशकों को मोटा मुनाफा देने के नाम...
निवेशकों को मोटा मुनाफा देने के नाम पर लगाया 23 लाख का चूना, 9 आरोपी धराए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। निवेशकों को मोटा मुनाफा देने के नाम पर उन्हें 23 लाख रुपए से ज्यादा का चूना लगाने वाले नौ आरोपियों को नई मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी एक निजी बैंक के अधिकारी और एजेंट हैं। इसके अलावा पुलिस बैंक के निदेशक समेत तीन और आरोपियों को तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ फिलहाल पांच निवेशकोें ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों ने निवेश करने पर अच्छा मुनाफा देने का लालच देकर उनसे 23 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद लॉकडाउन के नाम पर कामकाज बंद कर फरार हो गए।
डीसीपी प्रवीण पाटील के मुताबिक निवेशकों ने जब लॉकडाउन में ढील बाद आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। परेशान निवेशकों ने ठगी का एहसास होने के बाद मामले में पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले में आईपीसी के साथ-साथ निवेशकों से ठगी से जुड़े कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस को शक है कि ठगी के शिकार हुए लोगों की संख्या ज्यादा हो सकती है। नई मुंबई के पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के निवेश से पहले सावधानी बरतें और सिर्फ ज्यादा मुनाफे के लालच में कही भी निवेश न करें।
Created On :   17 Nov 2020 7:12 PM IST