- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बिजली का बिल जमा नहीं होने से 230...
बिजली का बिल जमा नहीं होने से 230 स्कूलों-हॉस्टल की बिजली कटी
58 लाख से अधिक का बिल है बकाया, इस वर्ष जमा ही नहीं हुई राशि
डिजिटल डेस्क शहडोल । एक तरफ जिला प्रशासन विद्युत विहीन स्कूलों में बिजली के कनेक्शन करा रहा है, वहीं दूसरी ओर बकाया बिल जमा नहीं होने के कारण जिले के 230 स्कूलों और हॉस्टल-आश्रमों की बिजली कट गई है। ये सभी स्कूल और हॉस्टिल आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित किए जाते हैं। जिले चार विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय का बिल भी जमा नहीं हुआ है।
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा वित्तीय वर्ष में संबंधित स्कूलों और हॉस्टलों के बिजली बिज जमा ही नहीं कराए गए हैं। जिलेभर के करीब 230 स्कूल और हॉस्टलों पर 58 लाख 74 हजार रुपए का बिजली का बिल बकाया है। बिल जमा नहीं होने के कारण बिजली काट दी गई है। बताया जाता है कि शासन स्तर से ही इस मद में कोई बजट नहीं मिला है। इसके लिए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने कलेक्टर को पत्र भी लिखा था। वहीं कलेक्टर ने आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र लिखा है।
एमपीटॉस से होना है भुगतान
वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जनजाति छात्रावास-आश्रमों के विद्युत व्यय का भुगतान एमपीटॉस के माध्यम से किया जाना है। वर्तमान में छात्रावास-आश्रमों के प्राप्त विद्युत देयक एमपीटॉस में अपलोड करने पर आवंटन प्रदर्शित नहीं हो रहा है। देयक पोर्टल में अपलोड नहीं होने के कारण भुगतान लंबित है। इसके लिए 24 सितंबर को विभाग की ओर से पत्राचार किया गया था, लेकिन अभी तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है।
कलेक्टर ने आयुक्त को लिखा पत्र
बिल का भुगतान नहीं होने पर पिछले दिनों कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र लिखा है। इसमें पिछले पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि विभागीय छात्रावास-आश्रमों के विद्युत देयक के भुगतान के लिए आवश्यक आवंटन की मांग की गई थी, जो अभी तक नहीं मिला है। वर्तमान में जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकांश छात्रावासों एवं आश्रमों का बिजली का बिल समय पर जमा नहीं कराने के कारण मप्र विद्युत मंडल शहडोल द्वारा बिजली काट दी गई है। पत्र में लंबित बिजली बिलों के भुगतान के लिए आवश्यक आवंटन उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
जिले में इन स्कूल-हॉस्टलों पर बकाया है बिजली बिल
सोहागपुर : ब्लॉक के 19 छात्रावास व आश्रम का 13 लाख 71 हजार बिल बकाया है। इसी तरह 49 स्कूल व बीईओ कार्यालय का 11 लाख 88 हजार का बिल बकाया है।
बुढ़ार : ब्लॉक के 24 आश्रम और छात्रावास का तीन लाख 78 हजार का बिल बकाया है। जबकि 39 स्कूल और बीईओ कार्यालय का 2 लाख 54 हजार का बिल बकाया है।
गोहपारू : 15 आश्रम और छात्रावासों का 12 लाख 71 हजार रुपए और 25 स्कूल व बीईओ कार्यालय का कुल मिलाकर 7 लाख 82 हजार रुपए का बिल जमा नहीं हुआ है।
जयसिंहनगर : 13 आश्रम व छात्रावासों का करीब 2 लाख 82 हजार रुपए का बिल बकाया है। जबकि 40 स्कूल व बीईओ कार्यालय का 1 लाख 19 हजार रुपए का बिल बकाया है।
ब्यौहारी : 6 आश्रम और छात्रावासों का 2 लाख 64 हजार रुपए का बिल अब तक जमा नहीं कराया गया है।
इनका कहना है
आवंटन नहीं मिलने के कारण आश्रम/छात्रावासों के बिल जमा नहीं कराए जा सकें हैं। इसके लिए पत्र लिखा गया है। आवंटन आते ही बकाया राशि जमा करा दी जाएगी।
आरके श्रौती
सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग
Created On :   9 Nov 2020 3:45 PM IST