- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समलैंगिक संबंध का वीडियो वायरल करने...
समलैंगिक संबंध का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कारोबारी से वसूले 25 लाख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोशल मीडिया पर मुलाकात के बाद कारोबारी से नजदीकी बढ़ाने और फिर समलैंगिक संबंध बनाकर उससे 25 लाख रुपए वसूलने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस दो और आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपियों ने धोखे से कारोबारी की नग्न तस्वीरें खींच ली थी साथ ही वीडियो बना लिया था जिसे वायरल करने की धमकी देकर वे लगातार पैसे वसूल रहे थे। मामले में गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक कोली है। मामले में उसके दो साथियों सूरज ईशी और योगेश जाधव को भी पुलिस तलाश कर रही है। एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में दक्षिण मुंबई में रहने वाले कारोबारी ने बताया कि इंटाग्राम पर उसकी पहले सूरज ईशी से जान पहचान हुई। दोनों का रिश्ता बढ़ा तो उन्होंने दो दिन होटल में साथ गुजारे इस दौरान समलौंगिक संबंध बनाए। लेकिन इसी दौरान आरोपी ने उनकी अश्लील वीडियो बना ली और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ लगातार ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगा। लगातार मांग के परेशान कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद आरोपियों ने फिर पैसों की मांग की तो कारोबारी ने उन्हें पैसे लेने के लिए बुलाया। दीपक पैसे लेने पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। छानबीन में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी सूरज के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
बिल्डर से 2 करोड़ मांगने वाला गिरफ्तार
निर्माणाधीन इमारत के खिलाफ विभिन्न सरकारी विभागों में शिकायत करने की धमकी देकर बिल्डर से दो करोड़ रुपए हफ्ता मांगने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भीमसेन यादव है। बिल्डर की पश्चिमी उपनगर में एक बड़ी परियोजना चल रही है। यादव इसके खिलाफ लगातार विभिन्न सरकारी विभागों में शिकायत कर रहा था। बिल्डर के मैनेजर ने जब यादव से संपर्क किया और बिना वजह शिकायत बंद करने को कहा तो उसने 2 करोड़ रुपए की मांग की। मोल भाव के बाद आरोपी 25 लाख रुपए देने पर आगे शिकायत न करने की बात कही। लेकिन बिल्डर ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। इसके बाद आरोपी को पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपए लेते हुए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Created On :   2 Dec 2022 10:32 PM IST