- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- औरंगाबाद के स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की...
औरंगाबाद के स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स की फीस में 25 फीसदी की कटौती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उद्योग मंत्री तथा औरंगाबाद के पालक मंत्री सुभाष देसाई ने औरंगाबाद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (कीड़ा संकुल) के शुल्क में 25 प्रतिशत कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे औरंगाबाद के खिलाड़ियों को राहत मिलने की उम्मीद है। सोमवार को औरंगाबाद के पालक मंत्री देसाई की ओर से यह जानकारी दी गई। देसाई ने कहा कि औरंगाबाद के विभागीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए वसूले जाने वाले शुल्क को कम करने की मांग खिलाडियों और खेल संगठनों ने की थी। औरंगाबाद से शिवसेना के विधायक आंबादास दानवे और शिवसेना विधायक उदयसिंह राजपूत ने जिला नियोजन समिति की बैठक में शुल्क कम करने के मुद्दे को उठाया था। जिस पर जिला खेल अधिकारी तथा खेल उपनिदेशक को शुल्क करने के संबंध में निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद औरंगाबाद के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का 25 प्रतिशत शुल्क कम करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। इस प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
Created On :   2 May 2022 9:18 PM IST