मोतियाबिंद के 254 मरीजों का होगा ऑपरेशन, 177 लोगों ने उठाया नेत्र जांच शिविर का लाभ

254 cataract patients will be operated, 177 people took advantage of eye checkup camp
मोतियाबिंद के 254 मरीजों का होगा ऑपरेशन, 177 लोगों ने उठाया नेत्र जांच शिविर का लाभ
मदद मोतियाबिंद के 254 मरीजों का होगा ऑपरेशन, 177 लोगों ने उठाया नेत्र जांच शिविर का लाभ

डिजिटल डेस्क, भामरागड़। जिला पुलिस दल की ओर से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के नागरिकाें तक सरकारी योजनाएं पहुंचाकर उनका जीवनस्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। अब ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र के नागरिकों का स्वास्थ्य स्वस्थ रखने के लिए भागरागड़ पुलिस थाने में हाल ही में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परिसर के गांवों के करीब 1 हजार नागरिकों ने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। इनमें से 477 लोगों पर उपचार किया गया। 177 लोगों की नेत्रजांच की गई। 38 नागरिकों को मोतियाबिंद होने की बात स्पष्ट होने के बाद उन पर शल्यक्रिया की जाएगी। शिविर में 74 नागरिकों की सिकलसेल जांच की गई। जिनमें से 11 लोगों को सिकलसेल होने की प्राथमिक जांच में बात स्पष्ट हुई। इसके अलवा कैंसर, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड आदि बीमारी संदर्भ में 100 लोगों की जांच कर औषधोपचार  किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने के लिए भमरागड़ पुलिस थाने के थानेदार किरण रासकर, पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर भोसले, संघमित्रा बांबोडे समेत भामरागड़ पुलिस ने परिश्रम किया। उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के लिए भामरागड़ ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधकारी डा. अनिकेत अवस्थी, डा. पंकज सिंगोले, डा. विजय मड़ावी, डा. बनकर, सिकलसेल विभाग के रत्नदीप दुधे समेत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सहयोग किया।

मोतियाबिंद के 254 मरीजों का होगा ऑपरेश

चुनाला स्थित श्री तिरुपति बालाजी देवस्थान के 16 वें ब्रह्मोत्सव समारोह अंतर्गत परिसर के जरूरतमंद दृष्टिहीन मरीजों को दृष्टि देने के लिए मेडिकल कॉलेज सेवाग्राम के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच और शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 585 मरीजों की जांच की गई। उनमें से 254 मरीज मोतियाबिंद शल्यक्रिया के लिए पात्र हुए। उनका ऑपरेशन पूर्व निर्धारित तारीखों पर सेवाग्राम में लाकर किया जाएगा। इससे इन मरीजों को इस सामाजिक उपक्रम के माध्यम से दृष्टि मिलने वाली है। शिविर में मरीजों की जांच मेडिकल कॉलेज सेवाग्राम के डा. अजहर शेख, डा. गुरुदेव मालवे, डा. अलिंद मुरखे, समाजसेवक सचिन ताकसांडे, साहील वानी, अविनाश भोंगले, गोपाल नंदूरवार, अजय लोढे ने की। मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष मानिकगड़ सीमेंट के यूनिट हेड उदयकुमार पवार, प्रमुख अतिथि के रूप में देवस्थान कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक सुदर्शन निमकर, राजुरा के उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, अंबूजा सीमेंट फाउंडेशन के समन्वयक श्रीकांत कुंभारे, लायन्स क्लब के पूर्व अध्यक्ष तथा प्रकल्प निर्देशक डा. मंगेश टिपणीस, मानिकगड़ सीमेंट के श्रीवास्तव, राजुरा के नेत्रचिकित्सक डा. शंकर बुराण, के. एम. लांजेवार, चुनाला के सरपंच बालनाथ वडस्कर, तंटामुक्त समिति के अध्यक्ष दिलीप मैसने, पुलिस पाटील रमेश निमकर, देवस्थान कमेटी के शंकर पेद्दुरवार, सुरेश सारडा, मनोज पावडे, अशोक शहा, गोरखनाथ शंभु उपस्थित थे। कार्यक्रम की प्रस्तावना चुनाला के सरपंच बालनाथ वडस्कर ने रखी। देवस्थान कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक सुदर्शन निमकर ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देवस्थान कमेटी की ओर से धार्मिक उपक्रम के साथ परिसर के गरीब जनता की सेवा की जाती है। हर साल की तरह ब्रह्मोत्सव समारोह के माध्यम से विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक कार्य करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए रक्तदान शिविर, भोजनदान, मोतियाबिंद शल्यक्रिया शिविर का आयोजन हर साल किया जाता है। 

पिछ़ले 12 सालों से इस मोतियाबिंद शल्यक्रिया शिविर का आयोजन देवस्थान के माध्यम से करने से बड़ी संख्या में मरीजों को लाभ मिल रहा है। इसका देवस्थान कमेटी काे गर्व है। मेडिकल कॉलेज सेवाग्राम जैसी सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग करने से आगे भी ऐसे उपक्रम करने का मत व्यक्त किया। 

कार्यक्रम का संचालन और उपस्थितों का आभार विकास मेंढुलकर ने माना। इस समय बड़ी संख्या में मरीज, मरीजों के रिश्तेदार, श्रद्धालु और परिसर के नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   14 Dec 2021 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story