- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जेल से बाहर निकलने को तैयार नहीं 26...
जेल से बाहर निकलने को तैयार नहीं 26 कैदी, कोरोना के पेरोल लेने से किया इंकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जेलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भीड़ कम करने के इरादे से कम गंभीर मामलों में जेल में सजा काट रहे कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जा रहा है। लेकिन कई कैदियों को जेल से रिहाई मंजूर नहीं है क्योंकि उन्हें डर है कि वे घरवालों के लिए बोझ बन जाएंगे क्योंकि बाहर मौजूदा परिस्थित में उन्हें कोई काम नहीं मिलेगा। आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 26 ऐसे कैदी हैं जिन्होंने पैरोल पर जेल के बाहर जाने से इनकार कर दिया है। कई कैदी चाहते हैं कि वे सजा पूरी करने के बाद ही बाहर जाएं।
इस मामले में सरकार द्वारा बनाई गई समिति ने जेल से कैदियों की रिहाई को लेकर छानबीन की तो पता चला कि पैरोल मिलने के बावजूद कई कैदी जेल छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों के मुताबिक ठगी के मामले में नई मुंबई के तलोजा जेल में बंद उड़ीसा के एक कैदी ने कहा कि वह अगर इस समय घर जाएगा तो परिवार पर बोझ बन जाएगा क्योंकि फिलहाल उसे कोई काम नहीं देने वाला। इसलिए जेल में काम करने के चलते जो थोड़ा बहुत पैसे मिल रहा है वह उसे नहीं खोना चाहता।
मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद चोरी के दो सजायाफ्ता कैदियों ने बाहर जाने से इनकार कर दिया और कहा कि वे सजा पूरी करके ही बाहर जाएंगे। एक जेल अधिकारी ने दावा किया कि जेल में नियमित जांच और कोविड सेंटर आदि की व्यवस्था के चलते कुछ कैदियों को लगता है कि बाहर से ज्यादा वे जेल के भीतर संक्रमण से सुरक्षित हैं।
Created On :   1 Jun 2021 10:06 PM IST