विधान भवन में प्रवेश से पहले कोरोना संक्रमित मिले 27, हुई थी 3450 लोगों की जांच 

27 Corona infected before entering Vidhan Bhavan, 3450 people were investigated
विधान भवन में प्रवेश से पहले कोरोना संक्रमित मिले 27, हुई थी 3450 लोगों की जांच 
विधान भवन में प्रवेश से पहले कोरोना संक्रमित मिले 27, हुई थी 3450 लोगों की जांच 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट अधिवेशन के लिए कोरोना जांच करवाने वाले लगभग 27 लोग कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों विधानमंडल सचिवालय व मंत्रालय के कर्मचारी, पुलिस कर्मी और पत्रकारों का समावेश है। सोमवार को विधानमंडल सचिवालय के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों में विधानमंडल परिसर में 3450 लोगों ने कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है। इसमें से सोमवार को 205 लोगों ने कोरोना की जांच करवाया। जिसमें से 105 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है। सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बजट अधिवेशन के लिए विधायकों, मंत्रियों और अधिकारियों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। अधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में दो पत्रकार और बाकी पुलिसकर्मी और विधानभवन के कर्मचारी हैं।  

विधायकों के पीए को मिले विधान भवन में प्रवेश की अनुमति- मेटे 

विधान परिषद में भाजपा समर्थित सदस्य विनायक मेटे ने विधायकों के निजी सहायक (पीए) को विधान भवन में प्रवेश देने की मांग की है। सोमवार को सदन में मेटे ने कहा कि विधायकों को कम से कम एक पीए को विधान भवन में साथ लाने की अनुमति मिलनी चाहिए। जिस पर सभापति रामराजे नाईक-निंबालकर ने कहा कि इस बारे में विचार किया जाएगा। दरअसल कोरोना संकट महामारी के कारण बजट अधिवेशन में विधायकों के पीए को विधान भवन में प्रवेश पर रोक लगाई गई है। विधायकों के पीए को विधान भवन परिसर के बाहर रहना पड़ता है। इस कारण अधिवेशन के दौरान विधायकों को सभी काम खुद से करने पड़ रहे हैं। 


 

Created On :   1 March 2021 3:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story