पालकमंत्री डॉ. राऊत ने लगवाया टीका, महाराष्ट्र में 27 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

27 lakh people in Maharashtra get corona vaccine, 3,73,317 vaccine received second dose
पालकमंत्री डॉ. राऊत ने लगवाया टीका, महाराष्ट्र में 27 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
पालकमंत्री डॉ. राऊत ने लगवाया टीका, महाराष्ट्र में 27 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालकमंत्री डा. नितीन राऊत ने कामठी रोड स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल में कोरोना प्रतिबंधक टीका लगवाया। उनके साथ पत्नी सुमेधा राऊत, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र करवाडे, महाराष्ट्र विभाग के समन्वयक राजेश लाडे भी थे। इन्हें भी कोरोना प्रतिबंधक टीका लगाया गया। इसके बाद उन्होंने टीकाकरण विभाग के अतिरिक्त कक्ष का उद्घाटन किया। उधर, महापौर दयाशंकर तिवारी, उनकी मां 90 वर्षीय सरस्वती देवी, पत्नी ने मेडिकल अस्पताल में टीका लगवाया।

महाराष्ट्र में 27 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन  

महाराष्ट्र में अब तक कुल 26लाख 89 हजार 922 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी केअनुसार शुक्रवार को 2,54,956 लोगों को टीका दिया गया जो अब तक राज्य में एक दिन में दी गई सबसे ज्यादा संख्या थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कई टीकाकरण केंद्र शुक्रवार देर रात तक काम करते रहे इसलिए यह आंकड़ा शनिवार को दर्ज किया गया।” अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक जिन लोगों को टीका दिया जा चुका है उनमें से 3,73,317 लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी गई है जबकि अन्य लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है। शुक्रवार को 1,66,995 वरिष्ठ नागरिकों को टीका दिया गया और 45 से 60 वर्ष की उम्र के 31,043 उन लोगों को टीका दिया गया जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं। 

8 लाख 15 हजार वरिष्ठ नागरिकों को टीका 

राज्य में अब तक 8,51,952 वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 60 वर्ष की आयु के 1,50,558 अन्य लोगों को टीका दिया जा चुका है।  अधिकारीनेबतायाकिअबतक8,18,917 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका गया है जिनमें से 3,28,477 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक की भी दी गई है। इसीप्रकारअग्रिममोर्चेपरतैनात4,95,178 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है जिनमें से 44,840 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है।

नागपुर जिले में रिकॉर्ड टीकाकरण, 17 हजार लोगों को दी वैक्सीन

उधर नागपुर जिले में भी वैक्सीनेशन दर बढ़ रही है। शनिवार को जिले में कुल 135.27 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। शनिवार को शहर के 61 केंद्रों पर 183.73 प्रतिशत यानी 11207 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें से 6178 बुजुर्ग, 2468 अन्य व्यक्ति, 951 स्वास्थ्यकर्मी व 702 फ्रंटलाइन वर्कर पहला डोज दिया गया। साथ ही 673 स्वास्थ्यकर्मी व 235 फ्रंटलाइन कर्मचारी को दूसरा डोज दिया गया। साथ ही ग्रामीण भाग में 70 केंद्रों पर 6513 लोगाें को यानी 90 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। इसमें 4355 बुजुर्ग, 274 स्वास्थ्यकर्मी, 409 फ्रंटलाइन वर्कर व 1024 लोगों को पहला डोज दिया गया। साथ ही 231 स्वास्थ्यकर्मी व 451 फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरा डोज दिया गया। मेडिकल अस्पताल के वैक्सीनेशन केंद्र पर शनिवार को 83 वर्षीय आशा पवार को टीका लगाया गया। आशा पवार को परिवार के लोग कार में लेकर आए और स्ट्रेचर पर केंद्र के अंदर लेकर गए। 
 

Created On :   13 March 2021 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story