नाकाबंदी के दौरान 28 किलो गांजा बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार- लोकल क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई 

28 kg ganja recovered during blockade, 4 accused arrested - Local Crime Branch took action
नाकाबंदी के दौरान 28 किलो गांजा बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार- लोकल क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई 
 गोंदिया नाकाबंदी के दौरान 28 किलो गांजा बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार- लोकल क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई 

डि़जिटल डेस्क, गोंदिया . जिला पुलिस द्वारा जिले के अनेक मार्गों पर नाकाबंदी की जा रही है। सड़क अर्जुनी तहसील के डव्वा में नाकाबंदी के दौरान 28.050 किलो ग्राम गांजा सहित 10 लाख 47 हजार 600 रुपए का माल जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा 15 मई को दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में गोंदिया श्रीनगर निवासी संजय काशीनाथ बंसोड़ (41), सुंदरनगर भीमनगर निवासी अजय हगरूजी राहुलकर (53), गंगाझरी मजितपुर निवासी गुलाब घनश्याम गिरी (31) व गोंदिया कुमारटोली मालवीय वार्ड निवासी अरूण केवल चौरे (37) बताया गया है। उनके पास से 2 कार जब्त की गई है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में लोकल क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड़, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, पुलिस उपनिरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम, सहायक फौजदार गोपाल कापगते, पुलिस हवलदार तुलसीदास लुटे, अर्जुन कावडे, सोमेंद्रसिंह तुरकर आदि ने की है। आरोपियों के खिलाफ डुग्गीपार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डव्वा में नाकाबंदी चल रही थी। इसी दौरान कार क्र. एमएच-04/ईक्यू-5333, सीजी-04/झेडएक्स-7755 की जांच की गई। जांच के दौरान दोनों कार से 3 लाख 36 हजार 600 का गांजा जब्त किया गया। वहीं उनके पास से दो दोपहिया वाहन, दो मोबाइल इस प्रकार कुल 10 लाख 47 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। डुग्गीपार पुलिस थाने में धारा 8 (क), 20 (क), 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच हेतु सभी आरोपियों को 19 मई तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है। घटना की जांच पुलिस निरीक्षक संजय पांढरे द्वारा शुरू कर दी गई है।

Created On :   16 May 2022 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story