- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- डिजिटल बिग मार्ट के नाम पर 29 लाख...
डिजिटल बिग मार्ट के नाम पर 29 लाख की ठगी -हरियाणा की कंपनी पर आरोप, हुई लिखित शिकायत
डिजिटल डेस्क कोतमा । डिजिटल बिग मार्ट कंपनी में साझेदारी के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस में हुई लिखित शिकायत में हरियाणा की एक कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस नेता बद्री ताम्रकार उर्फ लाला निवासी कोतमा द्वारा थाने में की गई शिकायत के अनुसार डिजिटल बिग मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने उसके साथ गबन व धोखाधड़ी की है। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। शिकायत के अनुसार डेली नीड्स के ब्रांडेड सामान का व्यवसाय संचार माध्यम से करने वाली बिग मार्ट गुडग़ाव हरियाणा की कंपनी से फोन पर नंबर संपर्क हुआ था। कंपनी के ग्रीस गांधी एवं विजय शेखावत से चर्चा के बाद वे दोनों स्थल निरीक्षण करने कोतमा आए। फे्रंचायजी के लिए 30-35 लाख इंवेस्ट करने को कहा। ताम्रकार ने बताया कंपनी से एग्रीमेंट करने के लिए गुडग़ांव हरियाणा स्थित ऑफिस पिछले साल गया। कंपनी का बताने वाले गिरीश गांधी एवं विजय शेखावत से चर्चा के बाद कंपनी के नियम शर्तों के साथ कोतमा नगर में कंपनी बिग मार्ट के प्रोडक्ट व्यवसाय के लिए धर्मपत्नी वैशाली ताम्रकार के नाम पर एग्रीमेंट किया। इकरारनामा निष्पादित करार की शर्तों के मुताबिक 8 सितंबर 2019 को धर्मपत्नी के खाता से 5 लाख, 25 सितंबर को 14 लाख एवं 11 सितंबर 2019 को 10 लाख रुपए कंपनी के खाते में भुगतान किया। डेली नीड्स व्यवसाय संबंधित सामग्री उपलब्ध कराता रहा। शिकायत में आरोप हैं कि कंपनी के अचानक 1 जुलाई को बिना किसी कारण के ईमेल आईडी पर विधिक नोटिस भेजकर करार की शर्तों के विपरीत संविदा भंग कर दिया गया। ताम्रकार ने शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
इनका कहना है
शिकायत प्राप्त हुई है। पीडि़त से और भी दस्तावेज मंगाए गए हैं। जांच उपरांत फर्जी कंपनी चलाने वाले व धोखाधड़ी करने वालों के ऊपर जल्द मामला दर्ज किया जाएगा।
आरके बैस, थाना प्रभारी कोतमा
Created On :   19 July 2020 7:23 PM IST