जिले में मिले 29 नए संक्रमित, एक्टिव केस 300 पार

29 new infected found in Washim district, active cases crossed 300
जिले में मिले 29 नए संक्रमित, एक्टिव केस 300 पार
वाशिम जिले में मिले 29 नए संक्रमित, एक्टिव केस 300 पार

डिजिटल डेस्क, वाशिम | सोमवार को वाशिम जिले में और नए 29 कोरोना बाधित पाए गए जिसमें जिले से बाहर मिले 2 भी शामिल है । इसी दिन स्वस्थ होनेवाले 7 को छुट्टी भी दे दी गई । जिला सामान्य चिकित्सालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में मिले पाॅजिटिव में कारंजा के दाफनीपुरा का 1, रविदास नगर 1, पानवीर 1, भिलखेडा 1, कुपटी 1, चुनीपुरा 1, तारखेडा 1, मोखड 1, चांदई 1, कामरगांव 1, पिंपरी मोडक 1, बेंबला 2, बांबर्डा 1, पिंपलगांव 1, धोत्रा 1, वाशिम तहसील के अनसिंग 4, ईलखी 2, एकांबा 1, मंगरुलपीर शहर 2, ग्राम सलंबी 1, म्हसला 1, धाकली 1 तो बेलखेड का 1 व्यक्ति शामिल है । जिले में अब तक 46215 बाधित पाए गए है जबकि 45268 स्वस्थ होकर घर भी लौट गए । इसी प्रकार 641 पाॅजिटिव की मृत्यु हो चुकी है अब 307 संक्रमितों पर उपचार जारी है ।

Created On :   5 July 2022 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story