ओबीसी छात्रों के छात्रवृत्ति के लिए 293 करोड़ मंजूर

293 crore approved for scholarship of OBC students
ओबीसी छात्रों के छात्रवृत्ति के लिए 293 करोड़ मंजूर
वडेट्टीवार बोले ओबीसी छात्रों के छात्रवृत्ति के लिए 293 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश के ओबीसी विद्यार्थियों के मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 293 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। शुक्रवार को प्रदेश के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार ने यह जानकारी दी। वडेट्टीवार ने बताया कि ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी प्रवर्ग के कक्षा दसवीं के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को 292 करोड़ 81 लाख 85 हजार रुपए की छात्रवृत्ति स्वीकृत हुई है। उन्होंने कहा कि ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी प्रवर्ग के विद्यार्थियों को महाडीबिटी प्रणाली द्वारा छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। बहुजन कल्याण विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। वडेट्टीवार ने बताया कि बीते सितंबर महीने में भी ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 436 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति वितरित करने की मंजूरी दी गई थी। यह छात्रवृत्ति विद्यर्थियों के बैंक खाते में महाडीबीटी प्रणाली के जरिए जमा कराई जा चुकी है।
 

Created On :   29 Oct 2021 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story