ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में दवा कंपनी का कर्मचारी शामिल

3 arrested for black marketing of black fungus medicine
ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में दवा कंपनी का कर्मचारी शामिल
ब्लैक फंगस की दवा की कालाबाजारी करने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में दवा कंपनी का कर्मचारी शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के बाद पैर पसारने वाले ब्लैंक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में ठाणे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। दवा की कुल कीमत 7400 रुपए है लेकिन आरोपियों ने इसके लिए खरीदार से 10500 रुपए मांगे थे। आरोपी जो दवा बेंच रहे थे वह दवा बनाने वाली कंपनी से चोरी की गई थी। पुलिस ने दवा चोरी करने वाले कंपनी के कर्मचारी के साथ जिन दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक मुंबई महानगर पालिका में क्लीनअप मार्शल के तौर पर काम करता है जबकि दूसरा मेडिकल के क्षेत्र में ही कार्यरत है। कापुरबावडी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल देशमुख ने मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि दो आरोपियों को शुक्रवार को जबकि तीसरे आरोपी को शनिवार को गुजरात सीमा के करीब से गिरफ्तार किया गया जब वे फरार होने की कोशिश कर रहा था।

मामले की शिकायत करने वाले बीनू वर्गीस ने बकाया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ज्यादा कीमत लेकर बेंच रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने फर्जी ग्राहक के जरिए जाल बिछाकर सौदा किया और आरोपियों को दबोच लिया। सीनियर इंस्पेक्ट देशमुख ने बताया कि मामले में शामिल कुछ और लोगों की तलाश की जा रही है।

Created On :   20 Jun 2021 5:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story