- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आर्टिफिशियल बालों में छिपा 3 करोड़...
आर्टिफिशियल बालों में छिपा 3 करोड़ का ड्रग बरामद, तंजानियां से मुंबई पहुंचा मादक पदार्थ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी एजेंसियों की सख्ती के बावजूद ड्रग तस्कर अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे और तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने ड्रग तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए तीन करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन मेकअप के लिए इस्तेमाल होने वाले कृत्रिम बालों के पैकेट में छिपाकर रखी गई थी।नशे की यह खेप कुरियर के जरिए तंजानिया के दार ए सलाम से नई मुंबई पहुंची थी। डीआरआई के एक अधिकारी के मुताबिक जांच एजेंसी को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि तंजानिया से पार्सल के जरिए नशे की खेप नई मुंबई पहुंचने वाली है। इसके आधार पर गुरूवार को पार्सल की पहचान कर उसकी जांच की गई तो कृत्रिम बालों में छिपाकर रखा गया भूरे रंग का लिफाफा मिला जिसमें पाउडर भरा हुआ था। फील्ड टेस्ट किट के जरिए इस पाउडर की जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हुई कि लिफाफे में भरा हुआ पाउडर दरअसल हेरोइन है।
पार्सल से डीआरआई ने कुल एक किलो सात ग्राम हेरोइन बरामद की जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपए से ज्यादा है। डीआरआई के मुताबिक बरामद हेरोइन ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटैन्स (एनडीपीएस) कानून के तहत जब्त कर ली गई है। पार्सल किन लोगों ने भेजा था और इसे किन लोगों तक पहुंचना था, डीआरआई इसकी जांच कर रही है। कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इसीलिए नशे की खेप पहुंचाने के लिए पार्सल का सहारा लिया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में चार मामलों में डीआरआई 24 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ जब्त कर चुकी है।
Created On :   4 Dec 2020 7:40 PM IST