विदेशी नागरिक से 3 करोड़ की कोकिन बरामद

3 crore rupees of cocaine recovered from foreign national
विदेशी नागरिक से 3 करोड़ की कोकिन बरामद
विदेशी नागरिक से 3 करोड़ की कोकिन बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोकीन तस्करी के अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े एक और विदेशी नागरिक को मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से आधा किलो कोकीन बरामद की गई है जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए है। पिछले कुछ महीनों में इस गिरोह के कई सदस्यों पर शिकंजा करते हुए एएनसी 18 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद कर चुकी है हालांकि गिरोह का सरगना अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि फ्रैंक जॉन नाम के 32 वर्षीय आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर मुंबई के पायधुनी इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जॉन मूल रूप से घाना देश का नागरिक है फिलहाल वह नई मुंबई के खारघर इलाके में रहता है। एएनसी की आजाद मैदान यूनिट ने आरोपी को शुक्रवार देर रात जाल बिछाकर उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह कोकीन की सौदेबाजी करने पहुंचा था। पुलिस इस गिरोह के मुख्य सरगना को भी तलाश रही है लेकिन अधिकारियो के मुताबिक वह बेहद शातिर है और लगातार ठिकाने बदलकर देश के अलग-अलग शहरों में रहता है।

पिछले महीने इसी गिरोह से जुड़े नाइजीरियाई मूल के बोनाव्हेचून एनवुड नाम के आरोपी को एएनसी ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1 किलो 20 ग्राम वजन की बेहद उच्च गुणवत्ता का कोकीन बरामद की गई थी जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

Created On :   10 Aug 2019 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story