पिकनिक मनाने जा रहे थे हो गए हादसे के शिकार, मुंबई- पुणे एक्सप्रेस वे पर 3 की मौत 7 घायल

3 died, 7 injured in road accident on Mumbai-Pune Expressway
पिकनिक मनाने जा रहे थे हो गए हादसे के शिकार, मुंबई- पुणे एक्सप्रेस वे पर 3 की मौत 7 घायल
पिकनिक मनाने जा रहे थे हो गए हादसे के शिकार, मुंबई- पुणे एक्सप्रेस वे पर 3 की मौत 7 घायल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सात जख्मी हो गए। हादसा गाड़ी का टायर फटने के चलते हुआ और एसयूवी कार पलटकर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा टकराई। हादसा बुधवार सुबह 10 बजे के करीब खालापुर टोल प्लाजा के पास हुआ। हादसे का शिकार हुए सभी लोग पिकनिक के लिए मुंबई से खपोली में स्थित एडलैब्स इमैजिका नाम के अम्यूजमेंट पार्क जा रहे थे। 

पिकनिक मनाने जा रहे थे, हो गए हादसे के शिकार

पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार एसयूवी कार का टायर फट गया और गाड़ी पलटकर सड़क के दूसरी तरफ चली गई जहां वह पुणे के ओर से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में एसयूवी चला रहे अनंत पारेख (55) के अलावा इसमें सवार अस्मित तावडे (19) और शुभम बोरहाडे नाम के युवकों की मौत हो गई। गाड़ी में सवार सात और लोग जख्मी हैं। जिन्हें नई मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों का हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। खालापुर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी गई।

पुणे एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में तीन की मौत सात घायल

पुणे एक्सप्रेस वे पर हादसे के शिकार परिवार में मातम पसर गया है। पिकनिक मनाने जाना उन्हें भारी पड़ा। उनका सफर पूरा नहीं हो सका, उनकी तेज रफ्तार एसयूवी कार का अचानक टायर फट गया था। जिससे कार पलटकर सड़क के उस पार चली गई थी। जो सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। जिससे हादसा और भयानक हुआ। कार के पड़खच्चे उड़ गए। घायलों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। जहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजन को सौंपे जाएंगे। 

Created On :   20 Dec 2017 9:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story