हादसों का दिन: अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित 3 की मौत

3 died in different accidents
हादसों का दिन: अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित 3 की मौत
हादसों का दिन: अलग-अलग घटनाओं में महिला सहित 3 की मौत

डिजिटल डेस्क, शहडोल। शनिवार का दिन हादसों का दिन रहा, दिन भर में कई घटनाएं हुईं। घटनाओं में जान और माल दोनों की हानि हुई, शहर में अलग अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो हुई। शहर के कट्ठी मोहल्ला निवासी युवक का एक्सीडेंट उस समय हो गया जब वे अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। दूसरी घटना में शहडोल-पाली रोड में अमिलिहा के पास बाइक की टक्कर से सायकल सवार की मौत हो गई। वहीं निस्तार के लिए पानी लेने गई महिला की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई

स्कूटी में पेट्रोल डलवाने गए युवक को ट्रक ने कुचला 

युवक ने मां से मोबाइल पर कहा कि स्कूटी में पेट्रोल डलवाकर आता हूं। कुछ देर बाद खबर आई कि बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कट्ठी मोहल्ला मतनी टोला निवासी अमित कुमार प्रसाद (20) पिता श्रीकांत प्रसाद रेलवे में कर्मचारी है। वह शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे स्कूटी में तेल डलवाने निकला। गोरतरा व जमुआ के पास पंप बंद होने के कारण कंचनपुर जा रहा था। बुढ़ार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जमुई तथा धुरवार स्कूल के बीच महिन्द्रा शो रूम के सामने टक्कर मार दी। टक्कर से वाहन समेत नीचे गिरकर पहिए में फंस गया। ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमित करीब 200 मीटर तक घिसटता चला गया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद ट्रक वापस मुड़ा और बुढ़ार की ओर ही भाग निकला। बाद में किसी ने 100 डायल को सूचना दी। सोहागपुर लोकेशन से आरक्षक व पायलट अमीन खान मौके पर पहुंचे। थाने को सूचना दी। प्रधान आरक्षक प्रताप सिंह पहुंचे। शव को उठवाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाकारित ट्रक को पुलिस तलाश कर रही है।

बाइक की टक्कर से सायकिल सवार की मौत 

शहडोल-पाली रोड में अमिलिहा के पास बाइक की टक्कर से सायकल सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घुनघुटी चौकी अंतर्गत पतनार निवासी शिव प्रसाद यादव (५२) शुक्रवार की शाम सायकिल से घर लौट रहा था। उसी समय सामने से आकर बाइक सवार अमित बैगा ने ठोकर मार दी। जिससे दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान शिव प्रसाद की मौत हो गई। जबकि अमित का इलाज चल रहा है।

पानी लेने गई महिला गड्ढे में डूबी

निस्तार के लिए पानी लेने गई महिला की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सोहागपुर थानांतर्गत गांव चांपा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन के पास हुई। जानकारी के अनुसार ग्राम जमुआ के डोंगरीटोला निवासी बुल्लीबाई बैगा (30) पति झुट्ठू शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पानी लेने गई थी। काफी देर तक नहीं लौटने पर ननद ने तलाश किया लेकिन नहीं मिली। गड्ढे में देखा गया जहां उसकी लाश मिली। महिला के भाई बबलू व अन्य लोगों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद 100 डायल को जानकारी दी गई। आरक्षक केके सिंह व पायलट आशीष सिंह राठौर मौके पर पहुंचे और थाने को सूचना दी। मौका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।

 

Created On :   14 Oct 2017 8:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story