तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

3 drowned in pond,died
तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम
तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा तहसील के मोथा गांव में रहने वाले तीन आदिवासी लड़कों की कृषि तालाब में डूबकर मौत हो गई। जिनमें दो बच्चे सगे भाई हैं। एक का नाम प्रेम प्यारेलाल भास्कर, उम्र 8 साल, तो दूसरे का नाम अशोक प्यारेलाल भास्कर उम्र 11 साल है। दोनो के साथ उनका साथी राजेश राजाराम दहिकर भी शामिल था। जिसकी उम्र 17 साल बताई गई है। 

मवेशी चराते वक्त हुआ हादसा

तीनो मवेशी चराने गए थे। इस दौरान एक बच्चा नहाने के लिए उतरा। लेकिन वो सीधे दलदल में जा फंसा। जिसे निकालने के लिए दूसरा साथी आगे बढ़ा, लेकिन फिसलन की वजह से वो भी दलदल में धसता चला गया। इसी बीच दोनों को डूबते देख तीसरे ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन वो भी दलदल में फंस गया। घटना स्थल बस्ती से कुछ ही दूरी पर है। जहां से गुजर रहे एक शख्स को शक हुआ, उसे किनारे पर मोबाइल पड़ा मिला था, जिसकी मदद से उसने मोथा गांव जाकर पूछताछ की, तब जाकर पता चला की गांव से तीन बच्चे लापता हैं, गांववालों और पीड़ित परिवार ने बच्चों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद कृषि तालाब से तीनो शव निकाले जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनो के शव परिजन को सौंप दिए। 

Created On :   24 Sept 2017 6:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story