- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बाइक व ऑटो की टक्कर में 3 की मौत ,...
बाइक व ऑटो की टक्कर में 3 की मौत , एक गंभीर, गोहपारू के पास हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क शहडोल । गोहपारू थाना क्षेत्र के दियापीपर के पास हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार की रात दियापीपर-बरेली रोड में हुआ। जिसमें ऑटो एवं मोटर सायकिल के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार दोनों की मौत स्थल पर ही हो गई, जबकि ऑटो सवार महिला ने उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ा। जबकि एक गंभीर घायल का उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार बाबूलाल सिंह 55 वर्ष निवासी ग्राम असवारी तथा राजेश यादव बाइक से अपने घर लौट रहे थे। दियापीपर के पास बरेली रोड में सामने से आ रही ऑटो से दोनों के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो वाहन भी पलट गया। वहीं बाइक सवार दूर जा गिरे। हादसे में बाइक सवार दोनों की मौत मौके पर हो गई। जबकि आटो में सवार भुसिया नामक महिला व बबलू साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सोमवार की सुबह महिला भुसिया की मौत हो गई। वहीं बबलू की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत अभी भी स्थिर है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
भतीजी की मौत के बाद चाचा ने लगाई फांसी
अनूपपुर - जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम धनगवां में रविवार को 4 वर्षीय बालिका लक्ष्मी कुशवाहा पिता अतुल कुशवाहा का शव घर के समीप स्थित कुएं में पाया गया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर ही रही थी कि अगले दिन सोमवार को मृतिका के चाचा दीन दयाल कुशवाहा पिता दादू राम कुशवाहा 15 वर्ष का शव फांसी पर झूलता देखा गया। रविवार की देर रात्रि दीनदयाल कुशवाहा अपने ही घर में फांसी लगाई। सोमवार की सुबह परिजनों ने उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए पीएम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
Created On :   6 Oct 2020 6:08 PM IST