मुंबई में मिले कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज, चीन और हांगकांग से थे लौटे

3 suspected corona virus patients found in Mumbai, came from China
मुंबई में मिले कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज, चीन और हांगकांग से थे लौटे
मुंबई में मिले कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज, चीन और हांगकांग से थे लौटे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन में 25 लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों मुंबई में भी मिले हैं। तीनों चीन और हांगकांग से वापस लौटे थे। मरीजों के इलाज के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में चार विशेष वार्ड बनाए गए है। मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने बताया की संदिग्ध मरीजों में से दो वसई और एक नालासोपारा इलाके का रहने वाले हैं।

काकाणी ने बताया कि संदिग्ध मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है। दो मरीजों की रिपोर्ट शनिवार को आएगी जबकि एक मरीज की रिपोर्ट दो दिन बाद आएगी। कस्तूरबा अस्पताल के विशेष वार्ड में एक डॉक्टर, एक नर्स और मेडिकल कर्मचारी को तैनात किया गया है। यहां मरीजों के लिए 16 बिस्तर लगाए गए हैं। दूसरे लोगों को यहां जाने की इजाजत नहीं है। वार्ड में तैनात डॉक्टर, नर्स, कर्मचारियों को मास्क, दस्तानों समेत सभी जरूरी उपकरण मुहैया कराए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने मुंबई में बीमारी को लेकर एलर्ट भी जारी किया है। मुंबई एयरपोर्ट पर अब तक 1739 यात्रियों की जांच की गई है इनमें से 3 लोगों में कोरोना वाइरस से जुड़े लक्षण पाए गए हैं। मनपा अस्पतालों की मुख्य कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी पद्मजा केसकर ने बताया कि सभी अस्पतालों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही बुखार कम न होने पर लोगों से कस्तूरबा अस्पताल पहुंचकर जांच कराने को कहा गया है।  

क्या हैं लक्षण और कैसे करें बचाव

कोरोना वायरस के मरीजों को जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, बुखार जैसे शुरूआती लक्षण नजर आते हैं। बाद में यह न्यूमोनिया में बदलकर किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके चलते फेफड़ों में भी गंभीर किस्म का संक्रमण हो जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बचाव के लिए हाथ साबुन, पानी और अल्कोहल युक्त हैंड रब से धोने, खांसते, छींकते समय नाक और मुंह टिश्यू या हाथ से ढंकने, जिन लोगों को सर्दी हो उनके नजदीक जाने से बचने की सलाह दी है। इसके अलावा खाना, मांस और अंडों को अच्छी तरह पकाकर खाने की हिदायत दी गई है। जंगली और खेतों में रहने वाले जानवरों से बचने की भी सलाह दी गई है।

क्या है कोरोना वायरस

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह वायरस सी फूड से जुड़ा है और विषाणुओं के परिवार का है। वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ समेत दूसरे पशुओं में भी पहुंच रहा है। संक्रमित व्यक्ति खांसी, छींक या हाथ मिलाकर वायरस दूसरों तक पहुंचा सकता है।   
 

Created On :   24 Jan 2020 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story